Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय स्कूलों में लटका मिला ताला, 16 शिक्षकों का वेतन रोका

भदोही, चौरी। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति ठीक नहीं हो रही है। सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी भदोही लालजी के निरीक्षण में पोल खुल गई। कंसरायपुर कंपोजिट विद्यालय में ताला लटका मिला। यहां के 12 शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया जबकि एक अन्य स्कूल के चार शिक्षकों का भी वेतन रोका गया। शासन-प्रशासन की सख्ती का असर भी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों पर नहीं दिख रहा है। 



छात्र-छात्राओं संग वह भी स्कूल आने से कन्नी काट रहे हैं। सीमावर्ती स्कूलों की स्थिति सबसे खराब है। खंड शिक्षा अधिकारी लालजी सुबह साढ़े 10 बजे कंपोजिट विद्यालय कंसरायपुर पहुंचे। यहां पर ताला लगा मिला। इस लापरवाही को लेकर बीईओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर सहित 12 शिक्षक-शिक्षामित्रों का मानदेय और वेतन रोक दिया। स्कूल क्यों नहीं खुला इसको लेकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसी तरह प्राथमिक विधालय राघोपुर में चार शिक्षक अनुपस्थित रहे। किसी भी शिक्षक ने लिखित या आनलाइन अवकाश का आवेदन नहीं किया था। सभी चारो शिक्षकों का वेतन रोका गया। इसके अलावा तीन अन्य स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति ठीक मिली।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts