प्रयागराज : जल्दी भर्ती की मांग को लेकर हाई कोर्ट जाने के बाद प्रधानाचार्य भर्ती 2013 की प्रक्रिया जैसै-तैसे पटरी पर तो आई, लेकिन शुरू में आनलाइन कराने में हुई त्रुटि और उसके बाद विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया में यह अटक गई। अब जो स्थिति बन गई हैं, उससे मतगणना के पहले इसके पूरे होने की संभावना नहीं है। ऐसे में अब मार्च में नई सरकार के गठन के बाद ही यह भर्ती पूरी हो सकेगी।
अंतिम चरण के मतदान के बाद 10 मार्च को मतों की गणना की जाएगी। अभ्यर्थियों ने प्रदेश के सभी 18 मंडलों के लिए आवेदन किया है। ऐसे में चुनाव ड्यूटी में होने से उनका साक्षात्कार में शामिल होना संभव नहीं हो सकेगा। ऐसे में चयन बोर्ड और समय लेकर सभी को भर्ती में शामिल होने का मौका देने के पक्ष में है, ताकि किसी के पास कोर्ट जाने की गुंजाइश न रह जाए।
चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर का कहना है कि प्रधानाचार्य भर्ती के तमाम आवेदकों की चुनाव ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए कोर्ट से कोई दिशा निर्देश मिलने पर उसका अनुपालन करते हुए प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
0 تعليقات