बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र स्थित एनआरईसी कॉलेज में सोमवार को भगवान राम पर टिप्पणी करने पर छात्र ने शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। इसको लेकर शिक्षक ने खुर्जा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 31 मार्च को एनआरईसी कॉलेज में बीए के छात्र को शिक्षक विवेकानंद पूंजीवाद विषय पढ़ा रहे थे। कक्षा के दौरान भगवान राम और देवी सीता के जीवन को लेकर गलत टिप्पणी कर दी थी। इस बात से नाराज छात्रों ने कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया था।
वहीं कॉलेज प्रबंधक मौके पर पहुंचे और शिक्षक द्वारा लिखित में माफी लिखवाने के बाद मामला शांत हुआ था। इसी तरह सोमवार को शिक्षक विवेकानंद ने दोबारा भगवान राम पर टिप्पणी कर दी। इस बात पर छात्रों ने विरोध जताया और प्रबंधन से शिकायत करने पहुंच गए।
वहां छात्र नेताओं और शिक्षक के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान छात्र नेता रघु ठाकुर ने शिक्षक को थप्पड़ मार दिया। इस बात से नाराज होकर शिक्षक ने कोतवाली में तहरीर दी। क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह का कहना है कि आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्र को गिरफ्तार किया गया है।
0 تعليقات