प्रतापगढ़ । शिक्षिका से बेजा हरकत करने और रंगदारी मांगने के मामले में दो लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दो दिन पहले नगर कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर की शिक्षिकाओं ने राहुल शर्मा नामक व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ट्रांसफर की मांग की थी। मंगलवार को एक शिक्षिका के देवर ने नगर कोतवाली में राहुल शर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ बेजा हरकत करने और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक के अनुसार राहुल के शर्मा का घर स्कूल के सामने है। स्कूल जाते समय वहउसकी भाभी की स्कूटी रोककर मोबाइल नंबर मांगने लगा। विरोध करने पर जांच कराकर नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी दी। प्रभारी महिला प्रधानाध्यापक को फोन कर उल्टी सीधी बातें करने के बाद पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांगी। आरोप है कि सोमवार दोपहर राहुल व एक व अन्य व्यक्ति ने शिक्षिकाओं को गाजी चौराहे के पास रोककर धमकी दी।
0 تعليقات