प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगियों को सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा-2022 की सौगात दी है। इसके तहत 44 पदों की भर्ती निकाली है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। आवेदन 21 मई तक लिए जाएंगे। इसके पहले इस पद की भर्ती 2018 में निकली थी। वैसे सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती आयोग के परीक्षा कैलेंडर में शामिल नहीं है। आयोग के वर्ष 2022 के कैलेंडर में आठ व 22 मई, 19 व 22 जून, तीन, आठ, नौ व 11 जुलाई, 11 सितंबर, नौ व 16 अक्टूबर, सात नवंबर, चार व 18 दिसंबर की तारीख आरक्षित है। इसमें अक्टूबर अथवा नवंबर की किसी तारीख पर परीक्षा कराई जा सकती है।
आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि मुख्य परीक्षा (लिखित) के आवेदन पत्र के साथ समस्त दावों की पुष्टि में प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। प्रमाण पत्र संलग्न न करने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। अभी न भेजें हार्ड कापी : लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के स्तर पर आनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया है। अभ्यर्थियों को अपने अभिलेख व आनलाइन आवेदन से संबंधित हार्ड कापी आयोग न भेजने का निर्देश है। फर्जी प्रमाण पत्र लगाने पर होंगे बाहर : यदि किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी द्वारा वांछित सूचना छिपाई जाती है तो उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही आयोग की समस्त परीक्षाओं व चयनों से पांच वर्ष के लिए बाहर कर दिया जाएगा। वहीं, कोई अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र सबमिट करता है तो उसे आयोग की सभी भर्तियों से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा।
0 تعليقات