Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

षड्यंत्र : शिक्षक के नाम 22 लाख का फर्जी लोन, जाने पूरा मामला?

अलीगंज । एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एरिया आफिस आगरा के विरुद्ध थाना अलीगंज में सहायक अध्यापक अनुज प्रताप सिंह ने तहरीर देकर अभियोग दर्ज कराया है।


तहरीर में बताया है कि वह सहायक अध्यापक पद पर अलीगंज के प्रथामिक विद्यालय वनी मे कार्यरत है। जब अपना आनलाइन सिविल स्कोर एड क्रेडिट रिपोर्ट देखी। जिसमें एलआईसी एचएसजी ने एक लोन अकाउंट नम्बर 110300019072 में 22 लाख रुपये हाउसिंग को किया है। जिसका ओनरशिप ज्वाइट वेल्यू आफ कोलेटरल तीस लाख प्रदर्शित हो रहा। इंटरनेट की सहायता से एलआईसीएचएसजी से संपर्क किया। आगरा एरिया मैनेजर निशात गुप्ता ने आधार कार्ड, पेनकार्ड मांगा। 5 अक्टूबर 2021 को मूल अभिलेख, सर्विस बुक के साथ पहुंचा। एरिया मैनेजर लोन एकाउंट सिथिल रिपोर्ट से हटाने को कहा। एरिया मैनेजर ने बताया लोन अकाउंट आपका नहीं है। शीघ्र ही हम इसे सिविल रिपोर्ट से हटा देंगे। समाधान न होने पर एलआईसीएचएसजी, उच्च स्तर पर शिकायत की। एलआईसीएचएफएल के आदिल ने बताया कि शिकायत नहीं करे। जिन लोगों ने यह लोन लिया है वह जल्द से जल्द इसका भुगतान करने वाले हैं। यह लोन एलआईसीएचएसजी ने किसी अन्य व्यक्ति को दिया है। उन्हीं से किस्तों का भुगतान किया जाना है। पुन 28 अप्रैल को एलआईसीएचएसजी एरिया आफिस में समस्या समाधान को गया। लोन दस्तावेज दिखाने को कहा उनके नहीं दिखाए। उनको आशंका है एरिया मैनेजर आगरा और उनके सहयोगी आदिल, खुशबू रस्तोगी, मनोरमा जैन, धीरज, कमलकांत गुप्ता ने षडयंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर 22 लाख का लोन एरिया आफिस आगरा से लिया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts