हरिद्वार जिले के नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पर विभाग ने जांच की। दो साल पहले हुई जांच में चयन प्रक्रिया में नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति किया जाना पाया गया। शिक्षा महानिदेशक ने जांच से शासन को अवगत कराया, लेकिन नियुक्ति में गड़बड़ी मिलने के बाद भी जांच दबकर रह गई।
हरिद्वार जिले के कनखल निवासी धर्मवीर सैनी ने नेशनल इंटर कालेज धनौरी में हुई शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत की थी। शिकायत पर शिक्षा महानिदेशक ने दो सितंबर 2020 को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल को जांच अधिकारी नामित किया। जांच अधिकारी ने शिक्षा महानिदेशालय को जांच रिपोर्ट सौंपी थी।
नौ नवंबर 2020 को महानिदेशालय को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया कि इतिहास के लेक्चरर के पद पर मात्र दो उम्मीदवारों की उपस्थिति पर साक्षात्कार कराते हुए चयन की सिफारिश कर इसे अनुमोदन के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार ने प्रकरण का संज्ञान न लेते हुए इतिहास के लेक्चरर के पद के लिए नियम विरुद्ध अनुमोदन कर दिया।
0 تعليقات