प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में भी प्राचार्य और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। संस्थान में नियमित प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच पदों के लिए भर्ती होगी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने 23 अगस्त को विस्तृत विज्ञान जारी कर आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर तय की गई है।
चेयरपर्सन गवर्निंग बाडी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्राचार्य एवं प्रोफेसर के एक पद और सहायक आचार्य के पांच विषयों में पांच पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, एवं प्राचीन इतिहास विभाग में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन शुरू है। 22 सितंबर तक स्पीड पोस्ट द्वारा निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। दोनों भर्तियों के संबंध में महाविद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
0 تعليقات