प्रयागराज : प्रदेश भर में 172 राजकीय महाविद्यालयों में लिपिक के सौ से अधिक पद खाली हैं। इन पदों पर प्रदेश सरकार से भर्ती नहीं हो रही है। 20 प्रतिशत पद पदोन्नति से भरने की तैयारी है।
पदोन्नति से लिपिक के 21 पदों को भरा जाएगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को लिखित और टाइपिंग परीक्षा देनी होगी। पदोन्नति के इच्छुक अभ्यर्थियों से फार्म भराया गया है। इसकी परीक्षा प्रयागराज में कराई जाएगी। सहायक निदेशक उच्च शिक्षा बीएल शर्मा ने बताया कि पदोन्नति के लिए लिखित और टाइपिंग परीक्षा 25 सितंबर को कराई जाएगी। जल्द प्रवेश पत्र जारी करेंगे। लिखित- टाइपिंग परीक्षा दिन में शाम तक परिणाम जारी होगा।
0 تعليقات