लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण में गड़बड़ी के चलते नियुक्ति से वंचित ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने रविवार को जीपीओ पार्क में बैठक की। अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में 19 सितंबर को इस मामले की होने वाली सुनवाई पर चर्चा की और अगली रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा कि सरकार ने इस भर्ती की मूल चयन सूची के इतर भर्ती को जिला आवंटन सूची के आधार पर किया है, जो पूरी तरह से गलत है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि वे आरक्षण में गड़बड़ी से दो साल से मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से हाईकोर्ट में विचाराधीन इससे संबंधित मामले का निस्तारण जल्द कराने की मांग की है। बैठक में पुष्पेंद्र सिंह यादव, राजेश चौधरी, रामविलास यादव, रवि, नितिन पाल समेत कई अभ्यर्थी शामिल हुए।
0 تعليقات