Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरीक्षण में तीन स्कूल मिले बंद,अनुपस्थित दिनों का वेतन और मानदेय काटने के आदेश जारी

 मैनपुरी। शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए बीएसए द्वारा परिषदीय स्कूलों का लगातार निरीक्षण कराया जा रहा है। शुक्रवार को बीएसए के निरीक्षण की शनिवार को रिपोर्ट जारी की गई। इसमें तीन स्कूल खंड शिक्षाधिकारियों को बंद मिले वहाँ अन्य स्कूलों में तीन शिक्षक और पांच शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। भीएसए ने संबंधितों का अनुपस्थित दिनों का वेतन और मानदेय काटने के आदेश जारी किए हैं।







बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारियों और जिला समन्वयकों ने अलग-अलग विकास खंड के बेसिक शिक्षा से संचालित स्कूलों का निरीक्षण कराया। बीएसए नीरजा चतुर्वेदी को बेवर विकास खंड के स्कूलों के निरीक्षण के दौरान प्राथामिक विद्यालय सियोना और प्राथमिक विद्यालय जमियत गंज बंद मिला। खंड शिक्षाधिकारी कौशल किशोर को घिरोर



विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय नगला रामहि बंद मिला। कौषल कुमार को कंपोजिट विद्यालय नायकूड पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक यज्ञ मित्र वर्मा, शिक्षक राम कुमार और शिक्षा मित्र सरिता बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। वहीं प्राथमिक विद्यालय कल्होर पर शिक्षामित्र सरिता देवी बिना सूचना के अनुपस्थत मिलीं।  खंड शिक्षाधिकारी विजेंद्र स्वरूप निगम को किशनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रि जटपुरा पर शिक्षामित्र सीमा बानो, प्राथमिक स विद्यालय दारापुर पर सहायक अध्यापक क दलवीर सिंह अनुपस्थित मिले।




खंड शिक्षाधिकारी सुनील दुबे को बेवर है विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बरौली के  निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र प्रमोद कुमार अनुपस्थित मिले। जिला समन्वयक धीरेंद्र सिंह चौहान को निरीक्षण के दौरान घिरोर के प्राथमिक विद्यालय नगला महानंद पर शिक्षामित्र विनयकुमारी अनुपस्थित मिलीं।  निरीक्षण अधिकारियों की संस्तुति के बाद शनिवार को बीएसए ने सभी का अनुपस्थित दिनों का वेतन और मानदेय रोकने के आदेश जारी किए। वहीं तीन दिन में सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts