Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी: शुरू होंगी कोरोना काल से रुकी शिक्षक भर्तियां, सीधे इंटरव्‍यू से होगा चयन

 उत्‍तर प्रदेश का मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) अब शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने जा रहा है. ये भर्तियां करोना काल से रुकी हुई थीं, जिसके लिए नवंबर में 113 पदों के लिए इंटरव्यू शुरू किया जाएगा. इस शिक्षक भर्ती के लिए लगभग 50,00 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था.

शिक्षक भर्तियों के लिए स्क्रीनिंग का काम पूरा हो गया है. नॉन टीचिंग पदों की कुल 13 भर्तियों के लिए भी स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है. इस शिक्षक भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 11 और 12 के तहत नियुक्तियां की जाएंगी. असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 11 में 47 पद रिक्त हैं. इसमें सामान्य वर्ग के 19, EWS के 5, OBC के 12, SC के 7, ST के 4 और PWD के 2 पद रिक्त हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 12 में कुल 68 पद रिक्त हैं. इसमें सामान्य वर्ग के 22, EWS के 11 ,OBC के 18 ,SC के 11 ST के 6 PWD के 4 पद रिक्त हैं.

नवंबर में होंगे इंटरव्‍यू
गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के रजिस्ट्रार डॉक्टर सर्वेश तिवारी के मुताबिक, नवंबर में इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा और जल्द ही इंटरव्यू का शेड्यूल भी घोषित कर दिया जाएगा. इंटरव्‍यू के एडमिट कार्ड भी जल्‍द ही जारी कर दिए जाएंगे.

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts