नई दिल्ली:
UP Teacher Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी गुड न्यूज आने वाली है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी सरकार बीएड और डीएलएड कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी भर्ती लाने वाली है. योगी सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर भरने के लिए शिक्षकों की भर्ती निकालने वाली है. इसे लेकर सरकार ने रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है. बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) में करीब 51000 टीचरों के पद खाली पड़े हैं.
इन 51 हजार पदों में से राजकीय विद्यालयों में 7471 शिक्षकों के पद, 2215 प्रवक्ता और एलटी संवर्ग के 5256 पद रिक्त हैं. अगर आंकड़ों पर ध्यान दें तो पता चलता है कि 2017 से लेकर अबतक उत्तर प्रदेश में 164000 शिक्षकों के पदों को भरा गया है. माध्यमिक विद्यालयों में अकेले सिर्फ 44 हजार से अधिक टीचरों की भर्ती की गई है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार 15 साल यानी 2003 से 2017 के बीच माध्यमिक विद्यालयों में सिर्फ 33 हजार ही शिक्षकों की भर्ती की थी. सरकारी और एडेड स्कूलों में 33 हजार से ज्यादा सहायक टीचर, 6 हजार से अधिक प्रवक्ता और 800 से ज्यादा प्रधानाचार्यों के पदों को भरा गया है.
आपको बता दें कि यूपी में टीचरों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी करने के लिए शिक्षक भर्ती में रिटन एग्जाम अनिवार्य है और तैनाती ऑनलाइन की जाती है. स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर लगातार शिक्षकों की तैनाती की जा रही है. पांच सालों में योगी सरकार ने 1270 डायट प्रवक्ता, 34 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 45 वरिष्ठ प्रवक्ता एवं 309 खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए हैं.
0 تعليقات