Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

CTET 2022 : सीटेट फार्म भरा है तो जल्द उठाएं इस सुविधा का लाभ, लास्ट डेट आज

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा Exam (CTET) दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटेट CTET की सटीक तारीख, समय और एडमिट कार्ड (CBSE CTET Admit Card 2022) जारी करेगा सीटेट CTET दिसंबर 2022 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू हुए थे और 25 नवंबर 2022 तक चले थे. सीबीएसई CBSE ने अब आवेदकों को जरूरी सुविधा का फायदा उठाने का मौका दिया है.

दरअसल, जिन उम्मीदवारों ने सीटेट CTET दिसंबर 2022 परीक्षा Exam के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने एप्लीकेशन Application में करेक्शन करने का मौका दिया गया है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज यानी 03 दिसंबर 2022 को बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं, वे सीबीएसई cbse सीटेट CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. ध्यान रहे इसके बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में दी गई जानकारी दोबारा ठीक करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

CTET 2022 Online Application Correction: ऐसे करें करेक्शन
स्टेप 1: सबसे पहले सीटीईटी CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.



स्टेप 2:होमपेज Homepage पर फ्लैश हो रहे, ‘Online Correction for CTET Dec-22’ लिंक पर .



स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और password दर्ज करके लॉग इन करें.


स्टेप 4: आपका सीटेट CTET एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.


स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई डिटेल्स ठीक करें और सबमिट पर .


Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts