लखनऊ। लोकसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं शिक्षामित्रों ने भी नियमितीकरण की मांग तेज करने का फैसला किया है। इसके लिए 20 फरवरी को लखनऊ में महासम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षामित्र महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ, आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन, शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की बैठक में अनुशासन समिति और व्यवस्थापक मंडल का गठन किया गया है।
यह समितियां प्रदेश में संपर्क कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करेगी। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि 20 फरवरी का महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ कुशवाहा ने कहा कि शिक्षामित्रों का यह सम्मेलन भविष्य निर्धारण के लिए एक सेतु का काम करेगा। ब्यूरो
0 تعليقات