मऊ। शिक्षा क्षेत्र बड़रॉव के प्राथमिक विद्यालय रेयाव पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक के जन्मतिथि में हेराफेरी मिलने पर बर्खास्त कर दिया गया।
वर्ष 2020 में रेयाव प्राथमिक विद्यालय पर धनंजय यादव को सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती मिली थी। लेकिन तैनाती के बाद जन्मतिथि में हेराफेरी करने की शिकायत मिली थी। बोर्ड की सत्यापन रिपोर्ट के मुताबिक धनंजय यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा दो बार दी है। दोनों में जन्मतिथि अलग-अलग दर्ज है। धनंजय यादव के 2010 हाईस्कूल के अंक पत्र में जन्मतिथि 09 जून 1995 दर्ज है। वहीं वर्ष 2011 में हाईस्कूल के अंक पत्र में जन्मतिथि 08 अगस्त 1996 दर्ज है। अलग-अलग जन्मतिथि मिलने पर बीएसए ने शनिवार को बर्खास्त कर दिया।
0 تعليقات