लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में तेज गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को 15 जून से बढ़ा कर 26 जून तक कर दिया है। हालांकि, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय खोले जाएंगे और योग अभ्यास के साथ ही छात्रों को मिष्ठान व फल का वितरण किया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों में दिसंबर 2022 में जारी आदेश के अनुसार ग्रीष्म अवकाश 27 दिन और शीतकालीन अवकाश ( 15 दिन) घोषित किया गया था। इस प्रकार ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश कुल 42 दिवस का अनुमन्य किया गया था।
0 تعليقات