Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ट्रांसफर विशेष : जानिए खास- खास बातें

 ➡️ _शिक्षिका 02 वर्ष एवं शिक्षक 05 वर्ष की नियमित सेवावधि पूर्ण किये जाने के उपरान्त हीऑनलाइन आवेदन के लिए अर्ह होंगे। सेवावधि की गणना कार्यरत जनपद के दिनांक सेऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 17.06.2023 तक की जायेगी।_



➡️ _एकल अभिभावक ( अविवाहित पुत्र-पुत्रियों का अकेले पालन करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका) अर्थात जीवनसाथी (Spouse) की असामयिक मृत्य होने तथा परिवार न्यायालय / सक्षम न्यायालय द्वारा निर्गत तलाक (Divorce) सम्बन्धी आदेश के उपरान्त अकेले रहने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका जो अविवाहित पुत्र-पुत्रियों को पालन करते हो, माने जायेंगे।_


_ट्रांसफर विशेष,,।।।_


_यदि किसी साथी का वर्तमान में loan चल रहा है तो उन्हें चिंता की कोई जरूरत नही है बैंक वाले बिना किसी बाधा के नोड्यूज इशू कर देंगे,,।।।_


*_बेसिक में फेस्टिव seasion चल रहा है,,।।।_*


_अन्तर्जनपदीय सामान्य व पारस्परिक ट्रांसफर, जिले के अंदर म्यूच्यूअल, प्रमोशन कैसलेश राज्य पुरस्कार,,।।।।_



1️⃣ _समस्त प्रकार के कैंसर_

2️⃣ _समस्त प्रकार के हृदय रोग,,।।।_

3️⃣ _डायलिसिस और गुर्दा प्रत्यारोपण सहित समस्त प्रकार के गुर्दा रोग।_

4️⃣ _दीर्घकालीन यकृत रोग और यकृत प्रत्यारोपण_

5️⃣ _यकृत संरक्षा प्रक्रिया और तात्कालिक उपचार हेतु आवश्यक बचाव सर्जरी_

6️⃣ _अल्पकालिक अत्यन्त गंभीर यकृत रोग_

7️⃣ _घुटने और कूल्हे का बदलाव_

8️⃣ _प्रोस्टेट ग्लैण्ड सर्जरी_

9️⃣ _कार्निया प्रत्यारोपण_



_ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जो वर्तमान में निलम्बित है, को अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में आवेदन करने से वंचित नही किया जायेगा तथा ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका को यदि स्थानान्तरण का लाभ प्राप्त होता है, तो उनके विरुद्ध प्रचलित अनुशासनात्मक कार्यवाही समाप्त होने के पश्चात कार्यमुक्त किया जायेगा ।_

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts