Up Intra district transfer: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के शाश्वत पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण अर्थात यूपी इंट्रा डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर (Up Intra district transfer) के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा भेजे गए शासनादेश के क्रम में कहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षिका के शाश्वत पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है।
बीएसए ने आदेश में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण हेतु शिक्षक / शिक्षिका द्वारा आवेदन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित Intradistricttransfer.upsdc.gov.in पोर्टल के माध्यम से दिनांक 06.06.2023 से ऑनलाइन किया जाना है।
उक्त के क्रम में आपको आदेशित किया जाता है कि सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिकाओं को शाश्वत पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को 07 दिवस के भीतर सत्यापन हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अनिवार्य रूप से सायं 5:00 बजे तक सुस्पष्ट आख्या सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि पोर्टल पर सत्यापन की कार्यवाही निर्धारित समयान्तर्गत की जा सके।
आवेदक द्वारा प्राप्त कराये जाने वाली पत्रावलियाँ (02 प्रतियो में ) निम्नलिखित स्व हस्ताक्षरित छाया प्रतियों सहित अनिवार्य रूप से संलग्न किये जाये।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट।
- प्रयोग किये गये पहचान पत्र की छाया प्रति
- मौलिक नियुक्ति आदेश, पदोन्नति स्थानान्तरण आदेश कार्यभार ग्रहण आदेश व कार्यमुक्ति आदेश की छाया प्रति ।
- ई-सर्विस बुक की छाया प्रति ।
अतः प्रकरण अति महत्वपूर्ण एवं उoप्रo शासन की प्राथमिकता में है। कृपया आपका व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है।
0 تعليقات