परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी हो गई है। गैर जनपद से अयोध्या आने वाले शिक्षकों की जिले पर ज्वाइनिंग भी शुरू हो गई है। वहीं अयोध्या से दूसरे जनपदों को स्थानांतरण लेने वाले शिक्षकों की रिलीविंग अभी नहीं हो पायी है। जो शिक्षक 69000 वाली भर्ती में नियुक्त हुए हैं, उन शिक्षकों को अयोध्या से दूसरे जनपदों में जाने का सपना टूट सकता है।
वहीं जिले में शिक्षकों को कमी न हो इसके लिए 14 शिक्षकों को रोका जा रहा है। 402 में से 70 अध्यापक मिली ज्वाइनिंग जनपद अयोध्या में दूसरे जनपदों से आने वाले 402 में से 70 अध्यापक व अध्यापिकाओं को अयोध्या में जॉइनिंग दे दी गई है। हालांकि इन शिक्षकों को किसी विद्यालय में पदस्थापित नहीं किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय के अनुसार गैर जनपद से आए शिक्षकों को अभी जिला मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण कराया गया है। जो शिक्षक दूसरे जिले से अयोध्या आ रहे हैं, उनको कार्यभार ग्रहण कराया जा रहा है।
अब तक 70 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।88 में से 14 शिक्षकों को रोका जाएगाबीएसए ने बताया कि अयोध्या जनपद से 88 शिक्षकों का स्थानांतरण दूसरे जनपदों के लिए हुआ था। लेकिन 88 में से 14 शिक्षकों को रोका जाएगा। अभी अयोध्या से किसी शिक्षक को कार्यमुक्त नहीं किया गया है। जो शिक्षक 69000 शिक्षक भर्ती में थे, उन्हें गैर जनपद भेजने पर रोक लगी है। वहीं आठ शिक्षकों ने शपथ पत्र देकर अयोध्या से दूसरे जनपद में न जाने का फैसला किया है।
0 تعليقات