सोनभद्र। अंतर जनपदीय तबादले पर जिले में आने वाले 36 शिक्षकों को नई तैनाती पर अपने मनचाहे स्कूल नहीं मिल सकेंगे। तैनाती की प्रक्रिया भी ऑनलाइन तरीके से होगी। ऐसे में कई शिक्षकों को घर से नजदीक तबादले की आस भी टूटती नजर आ रही है।
जिले में संचालित 2061 स्कूलों में से कई स्कूल शिक्षक विहिन हैं। सालों के इंतजार के बाद अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके तहत जिले से 437 शिक्षकों के तबादले हुए, जबकि 36 शिक्षक गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। उन्हें अभी स्कूल आवंटित नहीं किए गए हैं। नए जनपद में तैनाती पाने वाले इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को मनपसंद स्कूल नहीं मिलेगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता है, उनकी सूची शासन से जारी होगी और ऑनलाइन काउंसिलिंग में ही शिक्षकों को स्कूल का चयन करना होगा। जनपद में तैनाती के लिए परेशान शिक्षक-शिक्षिकाएं घर से नजदीकी या फिर नगरीय इलाकों के मनपसंद स्कूलों में तैनाती के लिए बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अधिकांश शिक्षकों ने अपने घर के करीब स्कूलों की सूची भी तैयार कर ली है, जिसमें वह तैनाती चाह रहे हैं। तैनाती ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर की जाएगी। किस स्कूल में शिक्षकों की तैनाती होनी है, उन स्कूलों की सूची भी निदेशक कार्यालय से जारी होगी। बीएसए नवीन पाठक ने बताया कि स्थानांतरित हुए शिक्षकों की रिलीविंग व ज्वाइनिंग शासन के निर्देशों के अनुसार हो रही है। पोर्टल पर दर्ज आंकड़ोंं के अनुसार जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, उसमें शिक्षक-शिक्षिका आवेदन करेंगे। इसके दिव्यांगों, महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। शासन स्तर से ही काउंसिलिंग के बाद स्कूल एलाट हो जाएंगे। उसके अनुसार शिक्षकों को स्कूल में कार्य ग्रहण कराया जाएगा।
0 تعليقات