प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न करने के कारण खाली रह गए प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) अंग्रेजी व गणित विषय के 280 पदों की काउंसिलिंग गुरुवार को हुई। शिक्षा निदेशालय के गेस्ट हाउस में प्रतीक्षा सूची की काउंसिलिंग के चौथे दिन अंग्रेजी के 221 व गणित के 59 पदों के सापेक्ष क्रमश 110 व 81 कुल 291 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। हालांकि इनमें से दोनों विषयों के लिए केवल 12-12 कुल 24 उपस्थित हुए।
0 تعليقات