Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस 2023 के इंटरव्यू में भी छाया राम मंदिर, इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से पूछे गए कुछ प्रमुख सवाल

 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 के साक्षात्कार सोमवार से शुरू हो गए। खास बात यह है कि पहले दिन ही इंटरव्यू बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कई सवाल पूछे। इसके अलावा अभ्यर्थियों से उनके विषय, सेवा और परिस्थिति आधारित कई सवाल भी पूछे गए।


इंटरव्यू बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं, इस पर अपनी राय रखें। राम मंदिर निर्माण से देश की अर्थव्यवस्था के विकास में किस तरह की मदद मिलेगी। सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक करने वाली एक महिला अभ्यर्थी से राम मंदिर की शैली के विषय में सवाल पूछा गया। एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा गया कि भगवान राम ने सीता को वनवास क्यों भेजा? क्या उनका यह निर्णय सही था? कई अभ्यर्थियों से हिट एंड रन कानून में बदलाव को लेकर भी सवाल पूछे गए।


इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से पूछे गए कुछ प्रमुख सवाल
● हिट एंड रन कानून में क्या बदलाव किए गए हैं? इसका विरोध क्यों हो रहा है?

● आप एसडीएम हैं और आपके क्षेत्र में आपदा आई तो क्या करेंगे?

● आप एसडीएम क्यों बनना चाहते हैं। आपका मजबूत और कमजोर पक्ष क्या है?

● आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्या फायदे और क्या नुकसान हैं?

● डॉ. आंबेडकर ने अर्थशास्त्रत्त् से डॉक्टरेट किया था तो उन्होंने संविधान क्यों लिखा?

● मैकेनिकल इंजीनियरिंग की मदद से भ्रष्टाचार को कैसे रोका जा सकता है?

● आप अपने मित्रों को यूपी का कौन सा शहर घुमाना चाहेंगे और क्यों?

● हाल ही में जापान में आए भूकंप के बारे में क्या जानते हैं। इसके बाद सुनामी को लेकर क्या चेतावनी दी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts