Varanasi News: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जिले में 7812 शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। इसमें माध्यमिक के एडेड, वित्तविहीन और राजकीय विद्यालयों के 3972 और परिषदीय विद्यालयों के 3840 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
यही नहीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 10 सचल दस्ते का गठन किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि बार कोड युक्त आईकार्ड की व्यवस्था के बारे में जानकारी हुई है लेकिन इसकी व्यवस्था बोर्ड स्तर से ही अपनाई जाएगी। बोर्ड के जो आदेश होंगे उनका पालन किया जाएगा।
0 تعليقات