Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानव संपदा पोर्टल बंद, शिक्षकों को नहीं मिल रहा अवकाश

 अमृत विचारः मानव संपदा पोर्टल न चलने से शिक्षक अवकाशों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में शिक्षक परेशान हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न तकनीकी कारणों से पोर्टल पर

शासन स्तर से ही बंद चल रहा है। सोमवार तक शुरू हो जाने की उम्मीद जताई है। पूरे जनपद में ढाई सौ से अधिक शिक्षक मातृत्व अवकाश, बाल्यकाल देखभाल अवकाश, चिकित्सा अवकाश व अन्य के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। मानव संपदा पोर्टल बंद होने के कारण यह स्थिति आई है। नये नियम के अनुसार मैन्युअल तरीके से अवकाश के लिए आवेदन किया नहीं जा सकता। जानकारी के मुताबिक अवकाश स्वीकृति के लिए 4-5 दिन पहले पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इस बीच किसी तरह की आपत्ति को दूर



किया जाना या जरूरी दस्तावेज को जमा करा लिया जाता है। प्रत्येक ब्लॉक में औसतन 10 से अधिक आवेदन मातृत्व अवकाश के लिए किए जाते हैं। आवेदन न होने से महिला शिक्षक परेशान हैं। अवकाश के लिए शिक्षक बीएसए दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। प्रभारी बीएसए भानु शंकर का कहना है कि पोर्टल को लेकर उच्चाधिकारियों को मेल व पत्र भेजा गया है। वहां से मिले इनपुट के अनुसार सोमवार तक पोर्टल चलने की उम्मीद है। अवकाश स्वीकृति को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts