Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरानी पेंशन बहाली समेत पांच मांगों पर गरजे रेलकर्मी

 नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे के आह्वान पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन का क्रमिक अनशन चौथे दिन गुरुवार को संपन्न हो गया। रेलवे के इंडोर हॉस्पिटल में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुरानी पेंशन बहाली समेत पांच सूत्री मांगों पर रेलकर्मी गरजे।

चार दिवसीय उपवास के अंतिम दिन शाखाओं के सैकड़ों कर्मियों ने हिस्सा लेकर भूख हड़ताल को सफल बनाया। अब आगे की रणनीति दिल्ली में तय करके बड़े आंदोलन के क्रम में रेल का चक्का जाम करने की तैयारी की जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों



को लेकर 8 से 11 जनवरी तक रेलकर्मियों ने क्रमिक भूख हड़ताल की। इसी क्रम में गुरुवार को अंतिम दिन चारबाग रेलवे स्टेशन पर अनशन संपन्न हुआ। इस दौरान यूआरएमयू के मंडल अध्यक्ष आरपी राव ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन सहित सभी लंबित मांगों को तुरंत लागू किया जाना चाहिए।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts