लखनऊ। पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के जवाब परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार को व्हाट्सऐप पर भेजने के आरोपित को भी पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।
उसका नाम नीरज बताया गया है। सत्य अमन कुमार को परीक्षा के दौरान ही कृष्णानगर के मॉडर्न अकेडमी स्कूल से गिरफ्तार कर लिया गया था।नीरज ने खुलासा किया है कि हल प्रश्न पत्र उसे मथुरा के एक व्यक्ति ने उपलब्ध कराया था। फिर उसने सत्य अमन से सौदा किया और परीक्षा के दौरान उसे व्हाटसऐप पर जवाब भेजे थे। नीरज की गिरफ्तारी होते ही अधिकारी उससे पूछताछ करने पहुंच गए। अलीनगर सुनहरा स्थित सिटी मॉडर्न अकेडमी स्कूल में 18 फरवरी को दूसरी पाली की परीक्षा थी। उसी दौरान सत्य अमन को हल प्रश्न पत्र के साथ पकड़ा गया था।
0 تعليقات