Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरित शिक्षकों की कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में

 कृपया इस कार्यालय के पत्रांक / बेसिक /पा०स्था० / अनुभाग-2/12264-70/2023-24 दिनांक 15.01.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरित 309 (309x2=618) शिक्षकों की सूची

संलग्न करते हुए सम्बन्धित शिक्षकों में से बी०एल०ओ०, निर्वाचन कार्य का निवर्हन करने वाले, अकादमिक रिसॉस परसन, अवकाश अथवा निलम्बित शिक्षकों तथा उनके साथ जोड़ा (पेयर) बनाने वाले शिक्षकों को छोड़कर शेष शिक्षकों को दिनांक 16.01.2024 से दिनांक 18.01.2024 तक कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराकर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। उक्त के पश्चात सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बे०शि०प०/40011-40087/2023-24 दिनांक 24.01.2024


द्वारा निम्नवत निर्देश दिये गये हैं:- 1-बी०एल०ओ०/निर्वाचन कार्य का निवर्हन करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका को मा० निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के कम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट की सहमति के उपरान्त परस्पर स्थानान्तरित अर्ह शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जायेगी।

2-शिक्षक एवं शिक्षिका (अकादमिक रिर्सोस परसन) के दायित्वों का निवर्हन कर रहे है कि सहमति प्राप्त कर, उनकी सहमति के कम में अकदामिक रिर्सोस परसन के दायित्व से मुक्त करते हुए परस्पर स्थानान्तरित अर्ह शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जायेगी।

3-शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा अवकाश के उपरान्त कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है, को परस्पर स्थानान्तरित अर्ह शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जायेगी। 4-शिक्षक एवं शिक्षिका निलम्बन के फलस्वरूप बिना दण्ड के बहाल किये गये है तथा उनके विद्यालय में परिवर्तन नहीं हुआ है को

परस्पर स्थानान्तरित अर्ह शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जायेगी। 5-अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के फलस्वरूप ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जो कार्यमुक्त नहीं होना चाहते के प्रत्यावेदन / स्पष्टीकरण प्राप्त कर शासनादेश दिनांक 20.01.2023 द्वारा गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत कर कारण सहित विवरण उपलब्ध कराया जायेगा।

उक्त के कम निम्नवत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय :-

1- इस कार्यालय द्वारा निर्गत अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरित 309 (309x2=618) शिक्षकों की सूची में कौन-कौन शिक्षक एवं शिक्षिका बी०ए०ओ० / निर्वाचन कार्य का निवर्हन कर रहे है की सूची दो दिवस के अन्दर उपलब्ध करायें, जिससे जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के सम्मुख प्रस्तुत की जा सके।

2-इस कार्यालय द्वारा निर्गत अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरित 309 (309x2=618) शिक्षकों की सूची में कौन-कौन शिक्षक एवं शिक्षिका (अकादमिक रिर्सोस परसन) के दायित्वों का निवर्हन कर रहे है कि सहमति प्राप्त कर, दो दिवस के अन्दर उपलब्ध करायें, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

3-इस कार्यालय द्वारा निर्गत अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरित 309 (309x2=618) शिक्षकों में से जिन शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा अवकाश के उपरान्त कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है, को दो दिवस के अन्दर कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करायें। 4-इस कार्यालय द्वारा निर्गत अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरित 309 (309X2=618) शिक्षकों में से ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका निलम्बन के फलस्वरूप विना दण्ड के बहाल किये गये है तथा उनके विद्यालय में परिवर्तन नहीं हुआ है, को दो दिवस के अन्दर

कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करायें। 5-अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के फलस्वरूप ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जो कार्यमुक्त नहीं होना चाहते के प्रत्यावेदन / स्पष्टीकरण प्राप्तकर दो दिवस के अन्दर उपलब्ध करायें, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts