आगरा। जिले में हो रही बोर्ड – परीक्षाओं में अधिकारियों के मनमानी के चलते अल्प मानदेय पाने वाले
शिद्वाामित्रों – की ड्यूटी दूर दराज द्वोत्रों में लगाने के बाद – शिामित्रों में इस बात को लेकर रोष पैदा होने के बाद शिक्षामित्र संगठन के जिलाअध्यक्ष वीरेन्द्र – सिंह छौकर के दखल के बाद अब बदलाव कर दिया गया है। आपकों बता दें कि विकासखंड बरौली अहीर में बोर्ड परीक्षा में अनियमित तरीका से दूर दराज लगायी गयी शिक्षामित्रों की – ड्यूटी संगठन के दखल के बाद बदल दी गयी हैं। ज्ञात हो कि 15 शिक्षामित्रों की ड्यूटी कार्यरत ब्लॉक से अन्यत्र नगर क्षेत्र में 30 सेखंड शिक्षाधिकारी ने लगाई थी तरीके से मनमाने दी गयी थी। जिससे उन्हें आने ड्यूटी 35 किलोमीटर की दूरी पर लगा जाने में बहुत परेशानी हो रही थी जब संगठन के संज्ञान में आया तो संगठन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार पटैल को ज्ञापन सौंपकर शिक्षामित्रों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया था तथा बदलाब न होने की स्थिति में परीक्षा ड्यूटी बहिष्कार की चेतावनी दी गयी थी। अब शिक्षामित्रों को हटाकर उनके स्थान पर शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा है कि देर आये दुरुस्त आये हम खंड शिक्षा अधिकारी के निर्णय का सम्मान करते हैं।
0 تعليقات