Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन एक्सप्रेस

 *समायोजन एक्सप्रेस*


👉विद्यालय जहाँ पर पूर्व से शिक्षामित्र कार्यरत नहीं है तो विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापकों में से 01 वरिष्ठतम को छोड़ते हुये शेष सभी सभी सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापक को सरप्लस माना जायेगा तथा विद्यालय में सहायक अध्यापक कार्यरत नहीं है तो 01 वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक को छोड़ते हुये शेष प्रधानाध्यापक को सरप्लस माना जायेगा।


3- विद्यालय जहाँ पर पूर्व से 01 शिक्षक (शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक जोड़कर) कार्यरत है तो विद्यालय को डेफिसिट नहीं माना जायेगा। 4- विद्यालय जहां पर पूर्व से 00 शिक्षक (शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक जोड़कर) कार्यरत हैं तो विद्यालय को डेफिसिट माना जायेगा व 01
सहायक अध्यापक की वैकेन्सी प्रदर्शित की जायेगी


👉 _*सरप्लस प्रधानाध्यापक का चिन्हांकनः*_


 *_विद्यालय जहाँ पर 01 से अधिक प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर कार्यरत हैं, तो वहाँ 01 वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर को छोड़ते हुये शेष प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर को सरप्लस माना जायेगा।_*

*_शून्य से अधिक परन्तु 151 से कम नामांकन वाले विद्यालय में कार्यरत समस्त प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर को सरप्लस माना जायेगा_*


👉 _डेफिसिट विद्यालयों का चिन्हांकनः

 _विद्यालय जहाँ पर 150 से अधिक नामांकन है, तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर कार्यरत नहीं हैं, तो ऐसे विद्यालय को डेफिसिट माना जायेगा व 01 प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर की वैकेन्सी प्रदर्शित की जायेगी_


_विद्यालय आवंटनः-_ 

 _विद्यालय आवंटन प्राप्त विकल्पों के आधार पर निम्नलिखित जाएगा_ 



 _1-दिव्यांग महिला वरिष्ठता के अनुसार_ 

 _2-दिव्यांग पुरूष वरिष्ठता के अनुसार_ 

 _3-शेष महिला वरिष्ठता के क्रम में_ 

 _4-शेष पुरूष वरिष्ठता के क्रम में।_ 

 _कृपया तद्नुसार समयबद्ध रुप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करे_


👉 _इस आदेश से तो जहाँ छात्र संख्या 30 है और 2 शिक्षामित्र है और दो सहायक है तो दोनो सहायक सरप्लस हो जायेगे और विद्यालय का समस्त प्रभार शिक्षामित्र पर आ जायेगा,,।।।_


एक्सक्लूसिव🚩🚩🚩

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts