लखनऊ। प्रदेश सरकार अपने कर्मियों को दीपावली से पहले डीए और बोनस का उपहार दे सकती है। इससे संबंधित फाइल तैयार की जा रही है।
बोनस का लाभ करीब 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि महंगाई भत्ता (डीए) वृद्धि के दायरे में 15 लाख राज्य कर्मी और शिक्षक आएंगे। शासन के उच्चपदस्थ सूत्रों केअनुसार, डीए को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 54 प्रतिशत किया जाएगा। इसके लाभ की गणना जुलाई माह से की जाएगी। वहीं, बोनस की गणना बेसिक पे और डीए के आधार पर की जाएगी। पिछले साल बोनस के रूप में राज्य कर्मियों को करीब 7 हजार रुपये मिले थे। नॉन गजेटेड अफसरों को बोनस दिए जाने का प्रावधान है।
0 تعليقات