*सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्र0अ0 ध्यान दें*
➡️ *माह अक्टूबर की उपस्थिति कल 21 को प्रातः 10:00 बजे से अवश्य लॉक कर लेवें और वेतन के लिए निश्चिंत हो जाए। ध्यान रखें उपस्थिति केवल 21 को प्रातः 10 बजे से 23 की मध्य रात्रि तक ही लॉक होगी।*
➡️ *प्रधानाध्यापक को प्रत्येक माह मानव सम्पदा पोर्टल पर उपस्थिति लॉक करनी होती है।*
➡️ *सभी प्र अ / प्रभारी समय से उपस्थिति लॉक करने का कार्य अवश्य करें।*
➡️ *आप उपस्थिति लॉक करने से पहले पेंडिंग लीव को अवश्य निस्तारित कर लें।*
➡️ *आपको उपस्थिति लॉक करने के लिये केवल 3 दिन ही मिलेंगे।*
*ध्यान देवें कि दिवाली त्यौहार को देखते हुए शासन द्वारा वेतन दिवाली के पूर्व दिए जाने की संभावना है। वेतन बिल हर हाल में 26 तक इस बार जिले पर लेखा कार्यालय द्वारा अपेक्षित की गई है। आप सभी की जागरूकता से ही दीपावली पूर्व धनलक्ष्मी की प्राप्ति हो सकती है। जागरूकता ही बचाव है।।*🙏🏼🙏🏼
0 تعليقات