Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऐलान: दीवाली पर 15 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस, 25 फीसदी राशि का होगा नकद भुगतान

 योगी सरकार ने प्रदेश के पूर्णकालिक अराजपत्रित सरकारी कर्मचारियों के साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों के कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा दिया है। योगी सरकार ने इन सभी को 30 दिन का तदर्थ बोनस देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस घोषणा से प्रदेश के करीब 15 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।



इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य कमर्चारियों को दीपावली से पहले ही अक्तूबर माह का वेतन देने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।


मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को बोनस देने के ऐलान के बाद वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। सभी विभागाध्यक्षों व अन्य को भेजे गए इस शासनादेश के अनुसार पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों को दीपावली से पहले ही वेतन के साथ 30 दिन के तदर्थ बोनस की सात हजार रुपये की धनराशि का भी भुगतान किया जाएगा।


बोनस का लाभ सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्यकर्मियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों के अराजपत्रित, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को दिया जाएगा।


25 फीसदी राशि का होगा नकद भुगतान

तीन साल या उससे अधिक से लगातार कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगियों को भी तदर्थ वेतन दिया जाएगा। तदर्थ वेतन की अर्हता रखने वाले सभी कर्मचारियों को बोनस की धनराशि का 75 प्रतिशत भाग संबंधित कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। जबकि शेष 25 फीसदी राशि का नकद भुगतान किया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts