Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने को गरजे प्रतियोगी

 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती-2022 के विज्ञापन में रिक्त अन्य पदों को जोड़कर आवेदन लेते हुए परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को नए आयोग के सामने जमकर प्रदर्शन किया।

सुबह 11 बजे से लेकर शाम सात बजे तक अभ्यर्थियों गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।




शाम को सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए अपनी मांग रखी। अध्यक्ष ने कहा कि विज्ञापित पदों में रिक्त पद जोड़ने का निर्णय शासन स्तर से ही लिया जा सकता है। विज्ञापित पदों पर परीक्षा आयोजन को लेकर आयोग काम कर रहा है। धरना दे रहे युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह एवं प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने बताया टीजीटी-पीजीटी के वर्ष 2022 के जारी विज्ञापन में कुल 4163 पद हैं। इसमें कुछ विषयों में रिक्त पद इकाई में हैं, जबकि कुल आवेदनों की संख्या 13 लाख से ज्यादा है। इस तरह कम पद होने के कारण इस बीच रिक्त हुए अन्य पदों को जोड़ने के लिए पोर्टल खोलने की मांग रखी। बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सदन में बयान दिया था कि माध्यमिक विद्यालयों में 25000 पद रिक्त हैं। इसके अलावा लंबित भर्तियों की परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित किए जाने की भी मांग की। प्रतियोगियों ने दिन भर धरना दिया। शाम को प्रतियोगी छात्र मंडल तथा युवा मंच अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी मांग रखी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts