Contempt Petition में अगली तारीख़ Nov/14/2024
इस तारीख़ से पूर्व कुछ हो जाए ऐसा लगता नही है
समायोजन का गुणा गणित ही बेकार कर देगा ये contempt देखते जाइए बस
बाक़ी subject mapping के दौरान जिन हेड को जूनियर का सहायक बनाया जा रहा था या ऐसे जूनियर के सहायक जो कम्पॉज़िट विद्यालय में प्राथमिक के हेड को जूनियर का सहायक बनने से कनिष्ठ हो रहे थे ऐसी लिस्टों में संशोधन करने का समय माँगा था लेकिन अभी लिस्ट नही आई हैं और अब contempt पर नोटिस होने के बाद शायद ही आए। मैं भी उसका ही इंतजार कर रहा हूँ फिर आगे विधिक कार्यवाही करूँगा 😉
समझदारी इसमें है कि सरकार पहले इसको निस्तारित करे तब आगे बढ़े वरना सज़ा अवश्य करवाई जाएगी।
निस्तारण में ये है कि समायोजन वापिस हो 😅
0 تعليقات