Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें कब-कब रहेंगी छुट्टियां

 नई दिल्ली। नए साल की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी ओर हर साल की तरह इस भी भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी माह में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है।

जनवरी 2025 में बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टियां रहेंगी, जिसमें साप्ताहिक अवकाश और त्योहार शामिल हैं। ऐसे में अब अगर आपको भी बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम निपटाने होंगे तो घर से निकलने से पहले लिस्ट जरूर चेक करें। वहीं RBI की गाइडलाइन के अनुसार, छुट्टियों के बावजूद डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी, जिसकी मदद से ग्राहक अपने लेन-देन से जुड़े काम निपटा सकते हैं।










राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियां



1 जनवरी (बुधवार): नए साल का पहला दिन – देशभर में बैंक बंद.6 जनवरी (सोमवार): गुरु गोबिंद सिंह जयंती – पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में अवकाश.13 जनवरी (सोमवार): लोहड़ी – पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद 14 जनवरी (मंगलवार): मकर संक्रांति और पोंगल – तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अवकाश.15 जनवरी (बुधवार): तिरुवल्लुवर दिवस – तमिलनाडु में; टुसू पूजा – पश्चिम बंगाल और असम में.23 जनवरी (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती – कई राज्यों में अवकाश.30 जनवरी (गुरुवार): सोनम लोसार – सिक्किम में बैंक बंद.





साप्ताहिक अवकाश


Bank Holiday In January 2025 5 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – पूरे देश में बैंक बंद.11 जनवरी (शनिवार): दूसरा शनिवार – पूरे देश में बैंक बंद.12 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश– पूरे देश में बैंक बंद.19 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – पूरे देश में बैंक बंद.25 जनवरी (शनिवार): चौथा शनिवार – पूरे देश में बैंक बंद.26 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश और गणतंत्र दिवस – सभी बैंकों में छुट्टी


إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts