Random Posts

69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास

  69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर नाराजगी जतायी। पुलिस भी आ गई। अभ्यर्थियों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही शिक्षक भर्ती की सुनवायी के मामले में सरकार ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है।



घेराव का पता लगते ही स्कूल महानिदेशक, बेसिक शिक्षा निदेशक और न्याय विभाग के अधिकारी मंत्री आवास आ पहुंचे। अभ्यर्थियों से वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन अभ्यर्थी मंत्री से मिलने की जिद पर अड़े रहे। आखिर में मंत्री संदीप सिंह ने अभ्यर्थियों से वार्ता कर 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से पहल करने का भरोसा दिया। वार्ता के बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को इको गार्डन भेज दिया।


प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अमरेंद्र पटेल ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती में व्यापक स्तर पर अनियमितता हुई। आरक्षित वर्ग के हजारों अभ्यर्थी नौकरी से वंचित हैं। हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला दिया लेकिन आदेश का पालन नहीं हुआ। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार वहां भी पक्ष रखने से पीछे हट रही है।

ليست هناك تعليقات :

إرسال تعليق

Big Breaking

Breaking News This week