यूपी की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में 2.89 करोड़ (18.71%) मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं। राज्य में 15.44 करोड़ वोटर थे, जो अब 12.55 करोड़ रह गए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने मंगलवार को मसौदा मतदाता सूची जारी की। इसके अनुसार, वोटर लिस्ट में शामिल 12.55 करोड़ मतदाताओं में से 91.75 प्रतिशत की मैपिंग कर ली गई है। जिन लोगों के नाम मैपिंग में नहीं मिले हैं, उन 1.04 करोड़ मतदाताओं को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे जाएंगे। मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां छह फरवरी तक की जा सकेंगी। अंतिम मतदाता सूची छह मार्च को जारी होगी।
- उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण मई-जून में होगा, छह लाख से अधिक कार्मिक जुटेंगे जनगणना के लिए
- यूपी पुलिस की भर्ती में उम्र सीमा तीन वर्ष बढ़ी: फैसला: अब सामान्य के लिए अधिकतम आयुसीमा 25 तो अन्य वर्ग के लिए 30 वर्ष होगी
- सभी बोर्ड के विद्यालय १० जनवरी तक बंद
- शिक्षक वरिष्ठता निर्धारण नियम समझिए: नियुक्ति तिथि, स्थानांतरण और गुणांक आधार
- माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक का पदनाम सहायक प्रवक्ता किए जाने के संबन्ध में
- सभी बोर्डो के विद्यालय 14 जनवरी तक बंद
सूची में सबसे ज्यादा 12 लाख मतदाताओं के नाम लखनऊ में कटे हैं। महोबा में सबसे कम 85,354 वोटरों के नाम ही कटेंगे। सीईओ रिणवा ने बताया कि अभी सिर्फ नई मतदाता सूची ही एसआईआर के बाद तैयार करने के निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि सूची में जिन लोगों के नाम कटे हैं वे 13 दस्तावेजों में से कोई एक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को देंगे। सीईओ ने बताया कि 27 अक्तूबर को फ्रीज की गई मसौदा मतदाता सूची में मतदाता की जो तस्वीर थी, वही रहेगी। ऐसे तमाम मतदाता हैं जिन्होंने गणना प्रपत्र पर नवीनतम तस्वीर नहीं लगाई है, मगर उनकी मैपिंग हो गई है। जिन्होंने लोगों ने तस्वीर उपलब्ध करा दी है उनकी मतदाता सूची में वही नवीनतम तस्वीर अपडेट हो जाएगी।

- सार्वजनिक अवकाश लिस्ट 2026 कार्यालय जिलाधिकारी गोरखपुर
- 📢 महत्वपूर्ण अपडेट — शिक्षक भर्ती व अन्य भर्तियाँ
- 31 जनवरी से पहले परिषदीय विद्यालयों में मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव, बच्चों के लिए बनेंगे सेल्फी प्वाइंट
- फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी: बर्खास्त शिक्षक पर एफआईआर दर्ज
- यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज होगी जारी, करीब 3 करोड़ नाम कटने की आशंका — घर बैठे ऐसे चेक करें अपना नाम
- वरिष्ठता नियुक्ति की तारीख से तय होगी, मेडिकल विलयर्स-चयन से नहीं : हाईकोर्ट
