पंचायत चुनाव के चल रहे मतदाता पुनरीक्षण:2025 अभियान की समय सीमा बढ़ा दी गई। अब दावे और आपत्तियों के निस्तारण समेत अन्य कार्यवाही 27 मार्च तक होगी। 28 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग अंतिम सूची प्रकाशित करेगा।
- 🔥 नया आधार मोबाइल ऐप जल्द लॉन्च: नाम, पता और मोबाइल नंबर अब घर बैठे होंगे अपडेट
- 🔔 उत्तर प्रदेश मतदाता सूची 2026 जारी, नाम न होने पर 6 फरवरी तक कराएं सुधार
- 🔴 EPFO वेतन सीमा बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को 4 माह में फैसला लेने का आदेश
- 🔴 29334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती अटकी: अभ्यर्थियों का विरोध, काउंसलिंग तिथि की मांग तेज
- 🔥 UP Aided Junior High School Recruitment 2025: प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक काउंसलिंग शेड्यूल जारी
- 🔥 UP Education News: बीआरसी और डीपीओ के खाली पद बढ़ा रहे शिक्षकों का बोझ, संगठनों की बड़ी मांग
आयोग ने 18 दिसंबर को प्रारंभिक पुनरीक्षण सूची जारी की थी। इसमें पिछले चुनाव की अपेक्षा कुल 40.19 लाख मतदाता बढ़े थे। सूची को लेकर आयोग ने दावे और आपत्तियां मांगी थीं। लाखों दावे व आपत्तियां आई हैं। पहले छह फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जानी थी लेकिन आयोग अब समयसीमा बढ़ा दी है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह के मुताबिक सात से 20 फरवरी के बीच दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार करना, संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन व ऐसे मामलों समेत अन्य दस्तावेजी कार्य किया जाएगा।
- 🔥 UP Voter List 2025: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम कटे, जानिए पूरी प्रक्रिया
- 🔥 Census 2027: जनगणना के लिए जुटेंगे 6 लाख से अधिक कार्मिक, जानिए पूरी तैयारी और बड़ा फैसला
- 🔥 UP Police Bharti 2025: आयु सीमा में 3 साल की छूट, लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
- 🔥 वरिष्ठता सूची नियम 2026: प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता कैसे तय होगी? पूरी जानकारी
21 से 16 मार्च के बीच पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण की तैयारी व उन्हे मूल सूची में समाहित करने के साथ मतदान केंद्रों व स्थलों का निर्धारण किया जाएगा। 17 मार्च से 27 मार्च तक मतदान केंद्रों का क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, स्टेट वोटर नंबर का आवंटन आदि काम किए जाएंगे। इसके बाद 28 मार्च को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
