प्रयागराज,
शहर में स्थित सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या भले ही सीमित हो, लेकिन शिक्षकों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। इसके उलट ग्रामीण क्षेत्र के एडेड कॉलेजों में छात्र संख्या हजारों में होने के बावजूद शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। स्थिति यह है कि कई स्कूल प्रबंधन को अपने खर्च पर प्राइवेट शिक्षकों को रखकर पढ़ाई करानी पड़ रही है।
- 🔴 सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश के न्यायिक अधिकारी की बर्खास्तगी रद्द, न्यायिक स्वतंत्रता पर अहम टिप्पणी
- 🔥 नया आधार मोबाइल ऐप जल्द लॉन्च: नाम, पता और मोबाइल नंबर अब घर बैठे होंगे अपडेट
- 🔔 उत्तर प्रदेश मतदाता सूची 2026 जारी, नाम न होने पर 6 फरवरी तक कराएं सुधार
- 🔴 EPFO वेतन सीमा बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को 4 माह में फैसला लेने का आदेश
- 🔴 29334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती अटकी: अभ्यर्थियों का विरोध, काउंसलिंग तिथि की मांग तेज
- 🔥 UP Aided Junior High School Recruitment 2025: प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक काउंसलिंग शेड्यूल जारी
माध्यमिक शिक्षा विभाग के मानक के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक 60, कक्षा 9 व 10 में 65 जबकि कक्षा 11 व 12 में 80 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होना चाहिए।
आरटीआई मानक के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक 35 छात्रों पर एक शिक्षक की अनिवार्यता है। इन स्कूलों में आरटीआई मानक के अनुसार 35 छात्रों पर एक शिक्षक को मान लिया जाए तो अधिकतम 12 शिक्षक पर्याप्त हैं।
हालांकि हर साल स्थानांतरण के नाम पर होने वाले “खेल” का परिणाम यह है कि बच्चों की संख्या भले ही नहीं बढ़ रही हो, लेकिन शिक्षकों का तबादला धड़ल्ले से हो रहा है। प्रयागराज के एडेड कॉलेजों में किए गए तबादलों में से अधिकांश शिक्षक शहर के स्कूलों में भेज दिए गए हैं। कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो प्रयागराज के ही ग्रामीण स्कूलों से ट्रांसफर होकर शहर के स्कूलों में आ गए हैं। तबादला करने में न तो प्रबंधन और न ही अफसरों ने छात्र संख्या देखने की जहमत उठाई है।
जिले के स्कूलों में 116 शिक्षकों का हुआ ऑफलाइन तबादला
ग्रामीण क्षेत्र के एडेड कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी
केस – 1
डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक कुल विद्यार्थियों की संख्या 410 है। यहां पहले से 31 शिक्षक कार्यरत थे। इस साल प्रधानाचार्य डॉ. शिव ओम समेत पांच और शिक्षक — कल्पना केसी, उमाकांत तिवारी, अजय कुमार और वीरेंद्र कुमार यादव ट्रांसफर होकर आ गए। अब प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों की कुल संख्या 36 हो गई है।
केस – 2
इलाहाबाद इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक कुल 427 बच्चे अध्ययनरत हैं। यहां पहले से 31 शिक्षक कार्यरत थे। इस साल चार शिक्षिकाओं — पूनम सिंह, सरिता यादव, निधि त्रिपाठी और प्रियंका का यहां तबादला हो गया है।
- 12 जनवरी से आधार लिंक बिना IRCTC अकाउंट पर नहीं होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
- साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया और खतरनाक तरीका: मोबाइल हो रहा हैक
- फर्जी दस्तावेजों पर 30 साल से कर रहा था नौकरी, शिक्षक बर्खास्त
- लाखों की सैलरी के बावजूद विदेशों में नौकरी से कतरा रहे युवा, जर्मनी-जापान में रुचि कम
- यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क शुरू, परीक्षा से जुड़ी समस्याओं का मिलेगा त्वरित समाधान
- जनगणना–2027 के दूसरे चरण में होगी जाति गणना, मई–जून 2026 में शुरू होगा पहला चरण
- गलत आदेश पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकती
