Breaking Posts

Top Post Ad

Showing posts with label 2daynews. Show all posts
Showing posts with label 2daynews. Show all posts

जाते-जाते 94 प्रशिक्षु शिक्षकों को नौकरी दे गया साल 2015 : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उन्नाव, जागरण संवाददाता: वर्ष 2015 जाते जाते दूसरे बैच के 94 प्रशिक्षु शिक्षकों को नौकरी दे गया। 30 दिसंबर का दिन इन प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए शुभ रहा। विद्यालय विकल्प चुनने की काउंसि¨लग के बाद जैसे ही उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की गई, सभी के चेहरे खिल उठे। नियुक्ति पत्र हाथ में आते ही इन नवनियुक्त शिक्षकों की खुशी का ठिकाना न रहा।

नए साल में स्कूल से अवकाश लेने का तरीका , SMS से मिलेगा अवकाश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक से विद्यालयों के शिक्षकों को SMS से मिलेगा अवकाश. अब नए साल में स्कूल से अवकाश लेने का तरीका भी बदल गया है. 

समायोजित शिक्षकों के बैंक एकाउंट में पहुंची नवम्बर माह की सैलरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

विगत चार महीने से बाधित वेतन का खाते में पहुँचना शुरू होते ही समायोजित शिक्षामित्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. कल बुधवार को जैसे ही समायोजित शिक्षकों के बैंक एकाउंट में नवम्बर माह की सैलरी पहुंची, 
तो बस फोन और सोशल मीडिया से बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया।

भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद , एक माह के अंदर विज्ञापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अच्छे दिनों का बिगुल बज चुका है। कार्यवाहक कुलपति के तौर पर प्रो. ए सत्यनारायण ने जो काम शुरू किए थे, अब उसे स्थायी कुलपति के तौर पर प्रो.रतन लाल हांगलू आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। बुधवार को उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विश्वविद्यालय के सभी रिक्त पदों को एक माह के अंदर भरने के लिए विज्ञापन जारी करने को कहा है।

72825 भर्ती प्रक्रिया पर निम्न आ सकते हैं संकट : निम्न पॉइंट है आप मानो या ना लेकिन आज नही तो कल जरूर मानोगे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1-12091 कोई नही है वो सिर्फ किसी जिले की जिसकी कट ऑफ कम अंको तक गयी है उसको आधर मानकर उससे ऊपर के प्रत्यावेदन सही माना है लेकिन जेसे ही ये संभंधित जिले में जायेंगे वहाँ आवेदन या काउंसलिंग ना करनआने के कारण रिजेक्ट मतलब ये सिर्फ टाइम पास मामला है govt का

परिषदीय स्कूलों के सहायक शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने नए वर्ष का तोहफा - शिक्षकों को अब 4200 सौ के स्थान पर 4600 सौ ग्रेड पे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

परिषदीय स्कूलों के 108 सहायक शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने नए वर्ष का तोहफा दिया है। इन्हें प्रधानाध्यापक बना दिया गया है। प्रोन्नत शिक्षकों को बीएसए ने ज्वाइन करने को लेटर भी जारी कर दिया है।

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - ताज़ा खबरें - 30 Dec 2015

राणा के हमले का सच- विनोद सोनी पर इल्जाम लगाने से पहले राणा निम्न बातो पर ध्यान दो : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राणा के हमले का सच- विनोद सोनी पर इल्जाम लगाने से पहले राणा निम्न बातो पर ध्यान दो-
१- ये वो स्क्रीन शॉट है फेसबुक का जिसमे मैंने साफ़ तौर पर राणा के साथी अमित सिंह गोंडा को साफ़ तौर पर हमले से एक दिन पहले ही झाँसी आने के लिए मना किया है कि राणा को झाँसी नहीं आना चाहिए लेकिन वो आये... आखिर क्यों ?????

अभी नहीं होंगे प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का तबादल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले फिलहाल नहीं होंगे। अभी इसके लिए नीति तैयार की जा रही है। इसके बाद फिर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है।

91 हज़ार शिक्षामित्रों को वेतन पर कोई कार्रवाई नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

91 हज़ार शिक्षामित्रों को वेतन पर कोई कार्रवाई नहीं

मोस्ट अर्जेंट - याची जरुर बने ज्यादा से ज्यादा बने - किसके साथ बने ये समझे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मोस्ट अर्जेंट - याची जरुर बने ज्यादा से ज्यादा बने  - किसके साथ बने ये समझे
अति महत्वपूर्ण ध्यान से पढ़ें
***********************
प्रश्न -क्या में 90 सामन्य और 83 आरक्षित वर्ग से हूँ क्या में याची बन सकता हूँ???

गोण्डा मे ७२८२५ के लिए दो सत्यापन पर वेतन आदेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गोण्डा मे ७२८२५ के लिए दो सत्यापन पर वेतन आदेश जारी, सूचना द्वारा अखिलेश मिश्रा जी

शिक्षामित्रों पर मंडराया संकट का साया , जानिए क्या है सारा मामला ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों पर मंडराया संकट का साया , जानिए क्या है सारा मामला ?

चार जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पडरौना : ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी लोकेश एम ने जनपद के समस्त विद्यालयों को चार जनवरी 2016 तक बंद रखने का आदेश दिया है।

रेप के बाद जहर देकर मारी गई शिक्षिका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कोरांव के जंगल में शनिवार को मिली युवती की लाश की शिनाख्त रविवार को हो गई। युवती एक स्कूल में शिक्षिका थी और उसे जहर देकर मारा गया है। कत्ल से पहले उसके साथ दुराचार भी किया गया था। पुलिस शिक्षिका के मोबाइल की सीडीआर से जांच कर रही है।

UPTET - हिमांशु राणा टीम की जिलेवार मीटिंग का कार्यक्रम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जिलेवार मीटिंग का कार्यक्रम :-

जब जवान लड़की ने दारू पीकर पब्लिक प्लेस पर लोगों से पूछी ऐसी बातें कि उड़ गए सबके होश! : अब 65 लाख लोग देखे चुके इस वीडियो को

आजकल की दुनिया इतनी एडवांस हो गयी है कि लड़कियां शराब पीकर किसी से ऐसे सवाल कर सकती है जिनके वारे में सोच भी नहीं सकते. हमारी वेबसाइट की ओर से आप तक ऐसा ही वीडियो  आप तक पहुचाया जा
रहा है जिसमें एक जवान और खूबसूरत लड़की कुछ लड़के-लड़कियों से इस प्रकार के सवाल पूछती है

शादी से पहले शारीरिक सम्बन्ध - सही है या गलत है? देखें आप इस विडिओ में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

भारत में लड़कियां शादी से पहले शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बारे में क्या सोचती हैं? क्या होगा पहली रात में और क्या होगा शादी के बाद कुछ तो इसको बताने में शर्म से मुह छुपा लेतीं हैं ,अभी दिल्ली में ताज़ा सर्वे किया
गया जिसमें लोगों ने चौकाने वाले जबाब दिए किसी ने बोला यह एक सर्टिफिकेट होता है

अकादमिक मेरिट या 15 संशोधन के विज्ञापन पर भर्ती होने की सम्भावना प्रबल : Ankush Maheshwari : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अकादमिक मेरिट या 15 संशोधन के विज्ञापन पर भर्ती होने की सम्भावना प्रबल :
1. अंतरिम आदेश तभी दिया जाता है जब किसी तथ्य को सही समझा जाता है। सही तथ्य यह है कि सरकार के पास शक्तियाँ है वो नियमावली में संसोधन कर सकती है नया विज्ञापन निकाल सकती है |

७२८२५ भर्ती - सभी बीएसए सांसत में हैं कि अब क्या होगा? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

७२८२५  भर्ती खुद अपने ही मकड़जाल में उलझ चुकी है। इसको उलझाने वाले स्वयं इसके रक्षक ही हैं, जब रक्षक ही भक्षक हो जायें तो फिर न्याय की गुजांइश ही कहाँ रह जाती है। शासन ने सुप्रीम कोर्ट में १२,०९१+३००० रिक्त पदों का डाटा सौंपा है, जबकि शासन को स्वयं इस बात की जानकारी नहीं हैं कि आखिर ७२,८२५ में इन्होंने कितने अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दे दी है।

Facebook