मुख्य सचिव बोले, स्कूलों में छुट्टी का आदेश नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शासन का हवाला देते सोशल नेटवर्किग मोबाइल एप व्हाट्सएप पर स्कूलों की छुट्टी ने अफसरों को हलकान कर दिया। सोमवार को मुख्य सचिव ने मंडलीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तो उसमें भी यह मुद्दा उठा। बेसिक शिक्षा सचिव ने अफसरों को यह स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल छुट्टी का कोई
आदेश जारी नहीं किया गया है।पिछले तीन दिनों से व्हाट्सऐप और फेसबुक पर स्कूलों की छुट्टी के झूठे संदेश चलाए जा रहे हैं। किसी में कहा गया कि शासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए तीन जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की छुट्टी कर दी है। किसी में 15 जनवरी तक छुट्टी की बात कही गई। इन संदेशों पर कई अभिभावकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से छुट्टी के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी थी। यहां तक कि कई स्कूल प्रबंधकों के भी फोन अफसरों के पास आए। सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव आशीष गोयल ने अफसरों से स्पष्ट किया कि ऐसा कोई भी शासनादेश जारी नहीं किया गया है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC