Advertisement

शिक्षक के टीईटी अंकपत्र में अंतर

सीतापुर : प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के टीईटी अंकपत्र में अंतर मिला है। सीडीओ के निर्देश पर बीएसए ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन सूची से अंकों का मिलान कराया गया तो हकीकत सामने आ गई। पिसावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिलरिया में तैनात शिक्षक को 15000 की भर्ती में तैनाती मिली थी।

शिक्षक के 15 पद अभी खाली, नहीं मिले अभ्यर्थी

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों को भरे जाने के लिए अभ्यर्थी ही नहीं मिल रहे हैं। लिहाजा जनपद को आवंटित कुल 204 पदों के सापेक्ष अभी तक 15 पद खाली रह गए हैं।

भड़के शिक्षकों ने बीएसए से की हाथापाई

ब्यूरो/अमर उजाला संतकबीरनगर बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित करने से नाराज अध्यापकों ने शनिवार को बीएसए दफ्तर पंहुचकर हंगामा किया और बीएसए से हाथापाई की। स्कूल के हेडमास्टर मारकंडेय राय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हैं।

57 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस

डीएम के निर्देश पर अग्रिम आदेशों तक रोका गया वेतन, नोटिस जारी कर तीन दिन में मांगा गया स्पष्टीकरण
चार जुलाई को जिलेभर में चलाया गया था निरीक्षण अभियान
जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह बेसिक शिक्षकों पर डीएम की नकेल कसती जा रही है।

फर्जी प्रमाण पत्रों से काउंसिलिंग में शामिल 40 अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, आगरा: सरकारी विद्यालयों में होने वाली 16 हजार शिक्षक भर्ती में माफिया ने सेंध लगा दी है। योजनाबद्ध तरीके से पिछले दिनों हुई काउंसिलिंग में 40 अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे शामिल करा दिया गया। काउंसिलिंग में शामिल दूसरे अभ्यर्थियों ने इसका खुलासा किया है।

अगर समायोजन संभव हुआ तो ये न्यू ऐड की जबरदस्त लड़ाई के कारण ही संभव होगा ।याची राहत भी एकेडेमिक टीम की देन है पर इसका लाभ उठाने केलिए लोगों ने पूरी दुकानें सजा ली

आज़ कल फेसबुक पे अकेडमिक समर्थको की पोस्ट पढता हूँ तो ये एहसास होता है की टीम की तरफ़ से पोस्ट न आने केकारण लोग काफी गुस्से और तनाव में आकर अभद्र शब्दो का प्रयोग कर रहे है की अकेडमिक टीम लगातार पोस्ट क्योंनही डालती तो मैं सबसे पहले आप लोगों से माफी चाहता हूँ की मैं चाहकर भी अपनी व्यक्तिगत समस्या के कारण पोस्ट नही लिख पा रहा था लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद सेअब मेरी समस्या समाप्त हो चुकी है

24 Aug सुनवायी होने के दौरान सर्व प्रथम शिक्छा मित्र समायोजन का मुद्दा ही उठायें

सभी टीईटी उत्तीर्ण भाईयों को मेरा सादर प्रणाम एवं नमस्कार! . . मै अपने तथा सभी ग्रुप के शीर्ष नेताओं से आग्रह करना चाहता हूं कि सुनवायी होने के दौरान सर्व प्रथम शिक्छा मित्र समायोजन का मुद्दा ही उठायें क्यों कि इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय हम लोगों की नय्या पार लगा देगा

शिक्षा-मित्रों के प्रशिक्षण को अवैध कराने हेतु निम्नलिखित याचिकाएँ केस के लिए निर्णायक : हिमांशु राणा

प्राथमिक शिक्षा से जुड़े हिंदुस्तान के उत्तरप्रदेश राज्य के सबसे विवादित मुद्दे पर 07 April की सुनवाई हेतु
साथियों सुनवाई अवश्य होगी और लंच से पहले होगी, अफ़वाहों से बचें |
हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए निम्नलिखित याचिकाएँ मात्र अब केस के लिए निर्णायक होंगी :-
परमादेश याचिकाएँ :-

हर तारीख पर शिक्षा मित्रों का पक्ष कोर्ट मे मजबूती से रखने के लिये बिना कोई रिस्क लिये uppsms गम्भीर

साथियों नमस्कार ! एक कहावत है जो अपने पूर्व अतीत ,इतिहास से कुछ नही सीखता है इतिहास उसे दोबारा सीखने का अवसर न देते हुये उसे हमेशा के लिये मिटा देता है ! एक गाँव मे एक लड़का रोज भेड़ चराने जंगल जाता था ! उसे एक मजाक सूझी ओर उसने गाँव की ओर मुँह करके जोर -जोर से चिल्लाना आरम्भ कर दिया ,,भेडिया आया -भेडिया आया ,,गाँव वाले लाठी भाले लेकर जंगल भागे तो वहाँ कुछ नही था !

परिषदीय स्कूलों में 22 अगस्त से सत्र परीक्षा शुरू,परीक्षा समय कार्यक्रम (Exam Time Table 2016) क्लिक कर डाउनलोड करें

परिषदीय स्कूलों में 22 अगस्त से सत्र परीक्षा शुरू,परीक्षा समय कार्यक्रम (Exam Time Table 2016) क्लिक कर डाउनलोड करें

EDUCATIONAL TRIBUNAL : शिक्षकोंं और कर्मचारियों के विवादों का जल्द हो सकेगा निपटारा, सूबे में बनेगा एजुकेशनल ट्रिब्यूनल

EDUCATIONAL TRIBUNAL : शिक्षकोंं और कर्मचारियों के विवादों का जल्द हो सकेगा निपटारा, सूबे में बनेगा एजुकेशनल ट्रिब्यूनल

7th PAY COMMISSION : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करवाने की कवायद तेज, 31 से वेतनमान निर्धारण को जुटेंगे दिग्गज

लखनऊ । सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को अक्टूबर से लागू किया जाए, इसके लिए राज्य वेतन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य कर्मचारियों के वेतनमान निर्धारण के लिए वेतन समिति ने 31 अगस्त को समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई है।

24 अगस्त को शिक्षा मित्र केस की सुनवाई :- जस्टिस नागप्पन और दीपक मिश्रा जी की बेंच में

24 अगस्त को शिक्षा मित्र केस की सुनवाई :- जस्टिस नागप्पन और दीपक मिश्रा जी की बेंच में  - २४ अगस्त की सुनवाई हेतु बेंच की लिस्ट सोमवार शाम तक आ जाएगी , matter misc लिस्ट में आएगा चूंकि लन्च बाद नरीमन साहब बैठे हैं दीपक मिश्रा सर के साथ

हिमांशु राणा ने अपनी तैयारियों का ब्यौरा दिया और जीत के लिए आस्वस्त किया

हिमांशु राणा ने अपनी तैयारियों का ब्यौरा दिया और जीत के लिए आस्वस्त किया - प्राथमिक शिक्षा से जुड़े हिंदुस्तान के उत्तरप्रदेश राज्य के सबसे विवादित मुद्दे पर 24 August 2016 की सुनवाई हेतु कल पूरी टीम अमित पवन सर से मिली और मुद्दे पर गहन चर्चा करने के उपरांत अपने पुराने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ उतरने का

सुप्रीम कोर्ट में महा मुकाबला में किस के पक्ष में क्या है बातें, निस्पक्ष और सटीक आकलन - शिक्षा मित्र , अचयनित टेट, अकादमिक वर्सस टेट मेरिट धारी

सुप्रीम कोर्ट में महा मुकाबला में किस के पक्ष में क्या है बातें, निस्पक्ष और सटीक आकलन - शिक्षा मित्र , अचयनित टेट, अकादमिक वर्सस टेट मेरिट धारी  - टेट मेरिट, वेटेज वालों की तरफ से हैं ये बिंदु :-
1. NCTE GUIDELINES NE KAHA HAI -
A.  TET MARKS KA SELECTION MEI WEIGHTAGE DENA CHAHIYE

16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा : प्रशिक्षण पूरा करने से पहले ही टीईटी कर ली पास

इलाहाबाद । प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रही 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि डीएड/बीएलएड करने वालों ने अपना
प्रशिक्षण पूरा करने से पहले ही टीईटी पास कर ली, जबकि नियम यह है कि बिना प्रशिक्षण पूरा किए टीईटी नहीं दे सकते है।

16448 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष काउन्सलिंग के उपरान्त आवंटित पदों की संख्या

16448 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष काउन्सलिंग के उपरान्त आवंटित पदों की संख्या

Big Breaking : ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

प्रदेश की सरकार मनमाने तरीके से 1.72 लाख शिक्षामित्रों को नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई

प्रदेश सरकार मनमाने तरीके से 1.72 लाख शिक्षामित्रों को तो नियुक्ति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लड़ रही है, परंतु टीईटी पास दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों की टीईटी अर्हता खत्म होते देख रही है बोर्ड सचिव ने बताया कि एक सप्ताह में आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

जो छात्र TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता : शिक्षामित्रों के लिए पेश वकील मीनेश दुबे की दलील

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की याचिका पर जस्टिस रोहिंग्टन नरीमन ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है क्योंकि वे केस में पैरवी कर चुके हैं। मामले की सुनवाई अब 24 अगस्त को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि अब किसी को अंतरिम राहत नहीं दी जाएगी और केस में अंतिम बहस होगी।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आदेश दिया था कि मामले की
अगली सुनवाई के दिन एक भी शिक्षामित्र कोर्ट में नहीं आना
चाहिए। यदि एक भी शिक्षामित्र कोर्ट में घुसा तो मामले की
सुनवाई नहीं की जाएगी।
कोर्ट ने यह चेतावनी सुनवाई के दिन शिक्षामित्रों की कोर्ट में
होने वाली भीड़ को देखते हुए दी थी। पीठ ने कहा था कि 300
आदमी कोर्ट कक्ष में आ जाते हैं, जबकि उसमें 15-20 लोगों
के खड़े होने की जगह है। ऐसे में सुनवाई बहुत मुश्किल हो जाती
है। वहीं कुछ लोग ऐसे चेहरे बनाकर खड़े हो जाते हैं। कुछ रोने
की स्थिति में होते हैं। ऐसे में हम सुनवाई नहीं कर सकते।
कोर्ट ने इससे पूर्व भी कहा था कि सुनवाई के दौरान लोग
आंसू बहाने लगते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके पक्ष में
फैसले हों।
गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट परिसर में मेले
का माहौल रहता है। जो शिक्षामित्र कोर्ट में नहीं घुस पाते वे
कॉरिडोर को घेरे रहते हैं और जिन्हें कोर्ट रूम का पास नहीं
मिल पाता वे सुप्रीम कोर्ट के बाहरी लॉन में टीवी चैनलों के
कैमरों के पास पसरे रहते हैं।
सुप्रीम कोर्ट पिछले वर्ष से इस मामले को सुन रहा है। कोर्ट
के आदेश पर गत वर्ष 1,37,000 शिक्षामित्रों को समायोजित
कर उत्तरप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के पद पर लिया गया है।
शिक्षामित्रों के लिए पेश वकील मीनेश दुबे की दलील है कि
जो छात्र TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में चिट्ठियां लिखने से बात
नहीं बनेगी। हमें इस मामले में हिंदी और अंग्रेजी में बहुत
चिट्ठियां आ रही हैं, लेकिन हमने इन चिट्ठियों के लिए WPB
यानी वेस्ट पेपर बास्केट का इंतजाम किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

परिषदीय शिक्षकों के पदोन्नति की काउंसि¨लग 27 को

जौनपुर: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति हेतु आगामी 27 अगस्त को काउंसि¨लग कराई जाएगी। उक्त जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अर¨वद शुक्ला ने दी है।

शिक्षामित्र से समायोजित शिक्षकों के तबादले पर रोक, सचिव के आदेश से खलबली

जौनपुर: शिक्षामित्र से शिक्षक पद पर समायोजित अध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया गया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने न्यायालय के आदेशों की अवमानना का हवाला देते हुए तबादला न करने का निर्देश दिया है।प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है।

शैक्षिक अभिलेख वापसी को भटक रहे अभ्यार्थी , मेरिट सूची 21 को

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : काउंसि¨लग के बाद मेरिट सूची में नाम नहीं आने पर अभ्यार्थी शैक्षिक अभिलेख पाने के लिए बीएसए दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उनका आरोप है कि बीएसए दफ्तर में लिपिक अभिलेख दबाये हुए है और कोई सही जवाब नहीं देता है।

शिक्षक भर्ती : कई फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर काउंसिलंग , अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

ज्ञानपुर (भदोही) : प्रदेश में 16448 शिक्षक पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहे काउंसि¨लग में कुछ लोगों द्वारा फर्जी अभिलेख लगाए जाने का आरोप मढ़ते हुए अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

यदि 24 अगस्त को नरीमन जी के कारण केस की सुनवाई नहीं हो पाती है तो.............

यदि 24 अगस्त को नरीमन जी के कारण केस की सुनवाई नहीं हो पाती है तो 24 या 25 अगस्त को वकील के परामर्श के अनुसार एक अप्लिकेशन रजिस्ट्रार को दी जानी चाहिये।

UPTET news