प्रदेश में कोरोना की दवा आने तक स्कूल बंद रखने के लिए जनहित याचिका

लखनऊ। कोरोना का एक भी मरीज रहने या इसकी दवा आने तक प्रदेश के बारहवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखे जाने के आग्रह वाली जनहित याचिका बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई है। वहीं, एक अन्य जनहित याचिका में दसवीं व बारहवीं बोर्ड की बची परीक्षा कराने के सीबीएसई और आईसीएसई के निर्णय को चुनौती दी गई है।

ऑनलाइन परीक्षा में नकल पर लगाई जा सकती है रोक, भर्ती, टीईटी आदि में अपनाया जा सकता है विकल्प

प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और नकल कराए जाने की जांच प्रदेश सरकार ने एसटीएफ को सौंपी है। परीक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी जैसी बड़ी संस्था ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली अपनाकर प्रश्नपत्र लीक होने और नकल से मुक्त हो सकती है।

69000 शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग के पहले ही हजारों कैंडिडेट्स आउट

सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 69000 पदों पर होने वाली भर्ती में कई नए पेंच भी सामने आने लगे हैं. वहीं हजारों की संख्या में ऐसे सफल कैडिडेट्स भी है जो काउंसिलिंग के पहले ही नियुक्ति की प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. इसके पीछे हाईकोर्ट का एक डिसीजन है. 

डीएलएड 2015 बैच वाले अभ्यर्थियों पर पड़ेगा असर

डीएलएड 2015 बैच के बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था. लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय का सबसे अधिक असर इसी बैच के अभ्यर्थियों पर पड़ेगा.कोर्ट के आदेश के अनुसार डीएलएड 2015 बैच के प्रशिक्षुओं का फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट शासनादेश जारी होने के बद आया. लेकिन 22 दिसंबर के पहले 2015 बैच के फोर्थ सेमेस्टर में उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूर्ण रूप से इस भर्ती के लिए वैलिड है.

शिक्षा महकमे में नियुक्ति से पहले जांच, तकनीक का हो भरपूर इस्तेमाल

प्रयागराज : शिक्षा महकमे में गलत चयन रोकने के नियम बने हैं। बड़े अफसर आदेश भी जारी करते रहते हैं फिर भी अनुपालन का सिस्टम मजबूत नहीं है। ऐसे में ही ‘अनामिकाएं’ कई जिलों में नियुक्ति पा जाती हैं।

बेसिक शिक्षा में एक सत्यापन ऐसा भी:- 25 साल की सेवा, चार बार वेतन रोका, दो मर्तबा सेवा समाप्ति का नोटिस

नियुक्ति और उसका सत्यापन। ये दोनों प्रक्रिया हर विभाग में सतत चलती हैं। एक अनामिका शुक्ला हैं, जो रायबरेली सहित कई जिलों में नियुक्ति पा जाती हैं लेकिन, अभिलेखों के सत्यापन की जहमत अफसर नहीं उठाते। दूसरी सुमन शुक्ला हैं, रायबरेली जिले में ही शिक्षिका पद पर 25 साल से सेवारत हैं लेकिन, उनका सत्यापन पूरा होने का नाम नहीं ले रहा।

डीएलएड 2020 में प्रवेश इसी माह शुरू करने की तैयारी

प्रयागराज : डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) 2020 में प्रवेश का कार्यक्रम अब तक जारी नहीं हो सका है। वजह, कोरोना का बढ़ता संक्रमण है। परीक्षा संस्था शासन को काफी पहले ही प्रस्ताव भेज चुकी है, शासन ने भी कोरोना को देखते हुए निर्णय लेने का निर्देश परीक्षा संस्था को दिया है।

69000 मामले में स्कूल प्रबंधक पर भी कसेगा शिकंजा: स्कूल से पेपर आउट कराने का लगा है आरोप, स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सरगना केएल पटेल के करीबी चंद्रमा यादव पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई।

एसटीएफ ने शुरू की 69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा की जांच:- लखनऊ से आदेश आने के बाद बनाई गई टीम, पूर्व छात्रनेता समेत कई सफेदपोश निशाने पर, कई जिलों में फैला गिरोह का नेटवर्क

प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले की जांच स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुरू कर दी है। अब गिरोह की मदद करने और फर्जीवाड़ा में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल पूर्व छात्रनेता समेत कई सफेदपोश निशाने पर आ गए हैं।

शिक्षा विभाग ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार के दलदल में: शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए

शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में प्रतियोगी छात्र-छात्रओं के साथ बहुत नाइंसाफी हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया में सत्ताधारी दल के लोग शामिल हैं।

एलटी शिक्षक भर्ती मामले में अध्यक्ष के न मिलने से छात्रों में असंतोष

प्रयागराज। एलटी समर्थक मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को लगातार सातवीं बार अध्यक्ष लोक सेवा आयोग से मिलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पूर्व की तरह इस बार भी कोरोना संकट के चलते अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों से मिलने से मना कर दिया।

69000 भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन

प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के आह्वान पर शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने से पहले ही संगठन के कार्यकर्ताओं को स्वराज भवन के सामने रोक दिया गया। बाद में प्रशासन ने वहीं ज्ञापन लिया।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल डॉक्टर व लेखपाल के खिलाफ पुलिस ने भेजी रिपोर्ट

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में छात्रों से लाखों रुपए लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करने और परीक्षा में नकल कराने के आरोप में जेल भेजे गए डॉ. कृष्ण लाल पटेल और लेखपाल संतोष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए सोरांव पुलिस ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच हो, बोले अमिताभ ठाकुर

सिविल डिफेंस के आईजी अमिताभ ठाकुर बुधवार को प्रयागराज में मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच कराने की मांग शासन से की है।

तीन साल में नहीं भरे 1.37 लाख शिक्षकों के खाली पद, शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद रिक्त हुए थे यह पद, सरकार ने निकलीं दो भर्तियाँ

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 37,339 पद खाली रखने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। शिक्षामित्रों की याचिका पर मंगलवार के इस आदेश ने फिर से शिक्षामित्रों को चर्चा के केन्द्र बिन्दु में लाकर खड़ा कर दिया है। हकीकत यह है कि दो दशक से यूपी की बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद खाली हुए 1.37 लाख पद तीन साल में भी नहीं भरे जा सके हैं।

तीन आईपीएस लगे तो हो सका 69 हजार शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा, 150 नंबर में 140 अंक तक पाने वालों में कोई गाड़ी चालक तो कोई डीजे वाला बाबू

69000 शिक्षक सहायक भर्ती की टॉपरों की सूची में कुछ ऐसे नाम थे, जिन पर हजारों अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए थे। 150 नंबर में 140 अंक तक पाने वालों में कोई गाड़ी चालक तो कोई डीजे वाला बाबू बताया गया। शिकायत मिली तो प्रयागराज के कप्तान समेत तीन आईपीएस लगे तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो सका।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती की जांच में बेनकाब होंगे कई चेहरे

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में एसटीएफ की जांच में कई बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। नकल कराने वाले गैंग में शामिल शिक्षा माफिया, स्कूल प्रबंधक और सॉल्वर की गिरफ्तारी अभी बाकी है। शासन से आदेश मिलने के बाद बुधवार को प्रयागराज एसटीएफ इस फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के खुलासे में जुट गई है।

शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच में आई तेजी, SSA कर रहा है मॉनिटरिंग

लखनऊ। अनामिका शुक्ला प्रकरण में सभी जिलों में प्रमाणपत्रों की जांच शुरू हो गई है। इसकी मॉनिटरिंग प्रतिदिन सर्व शिक्षा अभियान कर रहा है। शिक्षकों से उनके मूल अभिलेख मंगाए जा रहे हैं। जो शिक्षक इसमें सहयोग नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, गोण्डा में मिली अनामिका शुक्ला के प्रमाणपत्रों का मिलान फर्जी तौर पर नियुक्त शिक्षिकाओं के प्रमाणपत्रों से करवाया जा रहा है।

कस्तूरबा विद्यालय के बाद अब बेसिक शिक्षकों पर भी है पैनी नजर, ये हुईं हैं भर्तियाँ

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद अब सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के फर्जी शिक्षक रडार पर हैं। पैन कार्ड व आधार कार्ड में परिवर्तन करवाने वाले शिक्षकों पर विभाग पैनी नजर रखे है। ऐसे शिक्षकों में भी खलबली है जो फर्जी तरीके से नियुक्ति हासिल कर नौकरी कर रहे हैं। हालांकि विभाग ऐसे 1701 शिक्षकों को बर्खास्त कर चुका है लेकिन माना जा रहा है कि यह संख्या बड़ी हो सकती है क्योंकि 2012 से 2016 के बीच जितनी भी भर्तियां हुईं उनमें दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन पर ही वेतन जारी करने का आदेश था।

सत्यापन के बिना ही जारी हुआ वेतन : नियम यही है कि सरकारी कर्मचारी को वेतन तभी मिलता है जब उसके प्रमाणपत्र सत्यापित होते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस दौरान लगभग पौने दो लाख शिक्षकों की भर्ती हुई। चूंकि 2014 से शिक्षामित्रों का समायोजन भी शुरू हो गया था लिहाजा सत्यापन में बहुत समय लग रहा था। शिक्षामित्रों के दबाव में दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद वेतन जारी करने के आदेश हुए। इनमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाया गया। हालांकि आदेश में साफ था कि बाकी प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी करवाया जाए लेकिन इसमें ढिलाई बरती गई।

शिक्षक बनने को लगभग 18 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रों को किसी अतिरिक्त परीक्षा की आवश्यकता नहीं: कौशल

लगभग 18 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रों को किसी अतिरिक्त परीक्षा की आवश्यकता नहीं है। सभी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को प्रदेश सरकार सहायक शिक्षक बनाए एवं अन्य शिक्षामित्रों को निश्चित वेतनमान देकर उनका भविष्य सुरक्षित करे। कौशल कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

69000 शिक्षक भर्ती:- सामान्य में समायोजन के शासनादेश पर जवाब तलब

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के सामान्य वर्ग में टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में समायोजित करने के 25 मार्च 1994 के शासनादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार से एक माह में जवाब मांगा है। 

69000 भर्ती में नहीं भरे शिक्षामित्रों से खाली पद, सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से चर्चा का केंद्र बने शिक्षामित्र

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 37,339 पद खाली रखने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। शिक्षामित्रों की याचिका पर मंगलवार के इस आदेश ने फिर से शिक्षामित्रों को चर्चा के केन्द्र बिन्दु में लाकर खड़ा कर दिया है।

शिक्षक भर्ती समेत यूपी में युवाओं के लिए की गई तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई: प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि यूपी में युवाओं के लिए की गई तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि एक तरफ एक बेरोजगार महिला के नाम पर 25 फर्जी शिक्षक भर्ती हैं। वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने शिक्षक भर्ती की मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की है।

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में अधिक अंक वाले रडार पर, एसटीएफ को गिरफ्तार डॉ. केएल पटेल के नजदीकी लोगों से पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद

प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बेसिक शिक्षा में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की जांच शुरू करते हुए सभी संदिग्ध अभ्यर्थियों को अपने रडार पर ले लिया है। इसके अलावा इस मामले में पहले से गिरफ्तार लोगों के फोन रिकार्ड भी निकलवाए जा रहे हैं। इस मामले में एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट जांच की अगुवाई कर रही है। उसके इनपुट पर अन्य इकाइयों को भी टास्क सौंपा जा रहा है।

69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में कई जगह पुलिस की छापेमारी, धांधली के मास्टरमाइंड पटेल पर कई घोटालों का शक

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नामजद आरोपी मायापति दुबे की तलाश में पुलिस ने भदोही के औराई, प्रतापगढ़ आदि जिलों में छापेमारी की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। मोबाइल ऑफ होने के कारण पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है। पुलिस ने उसके कुछ परिचितों और रिश्तदारों से भी पूछताछ की है। उनको चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने शरण दी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।