Breaking Posts

Top Post Ad

अध्यापकों की नियुक्ति में देरी से नाराजगी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 28/01/2015

अमर उजाला। कानपुर। सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में देरी से नाराज शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को शिक्षक पार्क में एक सभा की और डीएम डा० रोशन जैकब, बीएसए राजेन्द्र प्रसाद यादव को संबोधित ज्ञापन देकर कहा कि 31 जनवरी तक नियुक्तिपत्र नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की जायेगी।

पहली मेरिट सूची से ही गायब कर दिए सौ अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 28/01/2015

अंबेडकरनगर : टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लगातार डायट के मकड़जाल में उलझती जा रही है। कट ऑफ मेरिट को लेकर अंतिम निर्णय नहीं होने की दशा में नियुक्ति पत्र जारी होने तथा सेवा ग्रहण करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

नियुक्ति पत्र व सेवा ग्रहण करने को भटक रहे युवा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 28/01/2015

जिले में टीईटी मेरिट के मकड़जाल में उलझ जाने के चलते नियुक्ति पत्र तथा सेवा ग्रहण करने को युवा भटक रहे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी से लेकर बीएसए कार्यालय से अभ्यर्थी दौड़ लगाते रहे। खराब मौसम के बीच नियुक्ति पत्र पाने के लिए युवाओं के पसीना निकल रहा है। वहीं चयन कमेटी अभी भर्ती किए जाने को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

29 तक दी जाएंगी कंप्यूटर आईडी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 28/01/2015

29 तक दी जाएंगी कंप्यूटर आईडी
बदायूं। सामान्य बीटीसी-2013 की रिक्त सीटें भरने के लिए 29 जनवरी तक अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आईडी (कोड) दी जाएंगी। डायट प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि रोजाना अभ्यर्थियों को आईडी दी जा रही हैं। यह 29 तक दी जाएंगी।

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

नियुक्ति पत्र दिलाने के लिए सरकार पर दवाव बनाये वरना 25 फरबरी को सब खत्म
टेट मेरिट संघर्ष का दौर जारी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के important points : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015
Update - बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी जी से मुलाक़ात

नियुक्ति पत्र दिलाने के लिए सरकार पर दवाव बनाये वरना 25 फरबरी को सब खत्म

सुप्रीम कोर्ट की cut off के अंतर्गत नियुक्ति पत्र दिलाने के लिए सरकार पर दवाव बनाये वरना 25 फरबरी को सब खत्म  -- शिक्षक भर्ती मामले पर दिए गये आदेश का पालन सरकार के गले में फँस चुकी विशेष अपील संख्या 4347-4375/2014 में पारित अंतरिम आदेश में सभी TET अनारक्षित- 105 व आरक्षित-97 को 6 सप्ताह में नियुक्ति का आर्डर था। जिसे मानते हुए सरकार ने 4th काउंसिलिंग में 105/ 97 से कम वालों को शामिल नहीं किया और ना ही 30-11-11 के विज्ञापन के पदों के सापेक्ष कट आफ निकाला।

टेट मेरिट संघर्ष का दौर जारी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

दोस्तो जैसा की आप सबको सर्वविदित है टेट मेरिट संघर्ष का दौर जारी है और अग्रिम पक्ति के सभी टेट नेता अपने अपने नियुक्ति पत्र लेकर फेसबुक से एक एक करके नदारद हो चुके है इसलिए अब इस लडाई को हम सभी लो टेट मेरिट अभ्यर्थियों न सिर्फ मिलकर लडना है बल्कि विजय भी हासिल करनी है जरुरी है इस दिशा में सामूहिक रुप से सही दिशा में प्रयास करने की इसलिये यह जिम्मेदारी अब हम सबको मिलकर उठानी पडेगी क्योंकि यह संघर्ष का अंतिम दौर है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के important points : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015


  • सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने अब परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को पहले नियुक्ति पत्र जारी करने और फिर उनके शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराने का फैसला किया है।

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

Aaj hm logo ne din bhar sc ke apne vyast karykarm me 4 advocate se baat ki .Sabhi logo ne kaha ki sc ki najar up me khali padi 3 laakh pado par pad gayi hai aur wo sabhi ko niyukti dilane ke liye apni taakat artical 142 ka prayog kr rahi hai.Ab hm logo ko mil kar apni poori taakat se 105-97 tk sc ke diye hue ordar ka compliance krana hai fir jo bhai choot rahe hai unke liye poori taakat lagani hai.Lekin dosto ye samay aatam-mugdh hone ka nahi hai.Hame poori taakat ke saath 25 feb.ko kisi senior advo.ke dwara apni baat deepak mishra ji ke saamne rakhni padegi.

Update - बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी जी से मुलाक़ात

आज Tet Passed Teacher's Association Uttar Pradesh सुबह लगभग 10:30 am पर बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी जी से मुलाक़ात की। हम लोगो ने मंत्री जी को 105 और 97 अंक तक councelled लोगो जोइनिंग लैटर देने सम्बंधित ज्ञापन सौपा।मंत्री जी ने आश्वासन दिया हमे अभी और भर्ती करेंगे 72000 से पूरा नही होगा।आप लोग परेसान न हो आप लोगो का भी होगा।

एक हजार से ज्यादा ने लिया विशेष कोड : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए मन बनाए आवेदकों को विशेष कोड वितरण का काम जारी है। विशेष कोड ले चुके आवेदक अब 10 मनपसंद जिलों के विकल्प भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन पूर्ण करने में जुट गए हैं। कोड वितरण की प्रक्रिया के सातवें दिन 78 आवेदकों ने डायट पर पहुंचकर गोपनीय विशेष कोड प्राप्त कर लिया। अब तक जनपद में एक हजार से ज्यादा आवेदक विशेष कोड प्राप्त कर चुके हैं।

30 और 31 जनवरी तक तो अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने और कार्यभार करने का समय

लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72 हजार शिक्षक भर्ती में निचली मेरिट वालों को अभी अगले महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। भर्ती का दूसरा चरण इस महीने शुरू नहीं हो पाएगा। सरकार ने पहले 29 जनवरी से भर्ती का दूसरा चरण शुरू करनेका निर्णय लिया था। ज्यादातर जिलों में पहले चरण के ही नियुक्ति पत्र बंटने में देर होने
की वजह से अब दूसरे चरण की नई तारीख तय करनी पड़ेगी।

जल्द ही अवमानना याचिका दाखिल की जायेगी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

97/105 वाले सभी साथियोँ SC द्वारा 17/12/2014 के दिये गये अन्तरिम आदेश सरकार के गले की फाँस बन चुकी है , ये अभी अपने मनमाने तरीके से उस आदेश की व्याख्या कर रही है ।

25 फरवरी को कोर्ट आँफ कन्टेम्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

आज 27-01-2015 को बेसिक शिक्षा निदेशालय मे बेसिक शिक्षा को ज्ञापन दिया गया जिसमे माँग की गई की जनरल105 अंक तथा ओ0बी0सी0 97 तक के सभी अभ्यर्थीयो को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाय ऐसा न करने पर हम लोग 25 फरवरी को कोर्ट आँफ कन्टेम्ट करेगे

तीसरी सूची में सामने आई गड़बड़ी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

तीसरी सूची में सामने आई गड़बड़ी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती डायट व बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी तरह मजाक बनाकर रख दिया है। अंबेडकरनगर में अब तीसरी मेरिट सूची में भी गड़बड़ी सामने आई है। डीएम ने बुधवार सायं तक चौथी व अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए पूरे प्रकरण में सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है।

बीएसए कार्यालय पर लगा रहा मेला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों का मेला लग रहा है। कहीं पद स्थापना पत्र लेने को अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं तो कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रावली जमा करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं का जमावाड़ा लग रहा है। नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं।

23 पद खाली, प्रतीक्षारत आवेदकों को मिलेगा मौका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति पत्र लेने वालों का जोश अंतिम दौर में कम हो गया। एक सप्ताह तक चली नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया में जनपद में केवल 70 आवेदकों ने शिक्षक बनने की औपचारिकता पूर्ण की हैं। अब खाली रह गए 23 पदों की सूचना बुधवार को शासन को भेजी

अंबेडकरनगर Updated - यहां मिली बड़ी गड़बड़ी, प्रशिक्षु शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर रोक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

तीसरी सूची में सामने आई गड़बड़ी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती डायट व बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी तरह मजाक बनाकर रख दिया है। अंबेडकरनगर में अब तीसरी मेरिट सूची में भी गड़बड़ी सामने आई है। डीएम ने बुधवार सायं तक चौथी व अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए पूरे प्रकरण में सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें अब तक सामने आए 2626 आवेदकों के सभी रिकार्ड निकलवाकर जांच करने व अब तक हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है।

आज सचिव को नियुक्ति पत्र देने को ज्ञापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

इलाहबाद में आज सचिव को 97/105 तक नियुक्ति पत्र देने को ज्ञापन दिया गया तथा contempt की भी बात सचिव को बताई गईकुछ साथी आज मुख्यमंत्री से भी मिलेंगेपर हमें अपना संघर्ष जारी रखना है

सभी लोग एक साथ एक मंच पर आ जाये : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

आज विभिन्न ग्रुप ,गुट एव समूह के द्वारा बेसिक शिक्षा मन्त्री ,scert का आशिक धेराव एव बेसिक
शिक्षा परिषद का धेराव करके 105 & 97 ( sc के date17-12-2014) के अनुपालन एव फर्जी वाडे पर
ग्यापन दिया गया यह एक बिशेष एव आवश्यक कार्य था इस कार्य मे जिन बन्धुओ ने सहयोग किया मै सर्व प्रथम उनको धन्यवाद देता हू आप सभी लोग 105 & 97 के बन्धु अधिक से अधिक सख्या मे आगे बढे एव इस लडाई को स्वयं की मानकर लडे ताकि सरकार के ऊपर दबाव बना रहे

फेसबुक पर सन्नाटा - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

आज फेसबुक पर सन्नाटा छाया हुआ है और नेताजी लोग अपनी कॉउंसलिंग करवाकर अब ऐसे गायब हो चुके है मानो पावस ऋतू अपने समापन की और अग्रसर हो. कोर्ट ने १०५/९७ तक ६ सप्ताह में नियुक्ति का आर्डर दिया है लेकिन ये UP की सरकार है जब इसने ७२८२५ पदो के लिए ३ साल तक खून के आंसू रुला दिया तो यहाँ तो ३ लाख पद भरना है.कोई भी जज फिक्स पदो पर एक निश्चित कट ऑफ नहीं फिक्स कर सकता और ७२८२५ पदो को ५५००० पदो पर समेटने का आर्डर तो कभी दे ही नहीं सकता.

मुख्य मंत्री जी से मुलाक़ात Update : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 26/01/2015

आज मुख्य मंत्री जी से आज मुलाक़ात हुई आज बहुत प्रशन्नता हो रही हैं।।। आज टीम ने मुलाक़ात की मुख्या मंत्री जी को ज्ञापन दिया और मुख्या मंत्री जी ने उसी समय भाषण में कह दिया की आपकी
बात मानी जायेगी सबका समायोजन किया जाएगा इस विषय पर मंत्रिमंडल में बात चीत जारी है।। आप हमारा साथ दें ।।।

टैक्स फ्री हो सकती है तीन साल से ज्यादा की एफडी

मुंबई। मोदी सरकार संसद में 28 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में तीन साल से ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स की छूट देने की घोषणा कर सकती है। बैंकिंग इंडस्ट्री इंडिविजुअल्स की तरह ही कंपनयों के लिए टैक्स स्लैब को लेकर सरकार के पास लॉबीइंग कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, "प्री-बजट मीटिंग में यह राय बनी है कि कम मेच्यॉरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स बेनिफिट दिया जाना चाहिए।"

3 लाख रूपए तक नहीं लगेगा इनकम टैक्स, बजट में हो सकती है घोषणा

 नई दिल्ली। नए साल में सरकार एक और लोक-लुभावन तोहफा दे सकती है। वर्ष 2015-16 के बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है। मोदी सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रूपए से बढ़ाकर 3 लाख रूपए कर सकती है। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स छूट सीमा को बढ़ाने के पीछे सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं के हाथ में ज्यादा पैसा देना है जिससे बाजार में मांग बढ़े।

Tet leaders ke dwara batayi ja rahi aaj ki gatividhi.........

1. C.M. se mulakat
2. Basic mantri se mulakat
3. Allahabad me sachiv se mulakat

Facebook