गैरहाजिर रहे प्रशिक्षणार्थी नहीं भर पाएंगे परीक्षा फॉर्म

मैनपुरी, भोगांव : बीटीसी प्रशिक्षण को हल्के में लेकर मस्ती करने में मशगूल रहने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए बुरी खबर है। पहले सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए शासन द्वारा जरूरी उपस्थिति का फीसद पूरा न करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से महरूम होना पड़ेगा। सोमवार से वार्षिक परीक्षा के फॉर्म भरने का काम डायट एवं निजी कॉलेजों में एक साथ शुरू होने जा रहा है। परीक्षा फॉर्मो को भरवाए जाने के लिए निजी कॉलेजों को पत्राचार कर दिया गया है। 75 फीसद से कम उपस्थिति वालों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किया जाएगा।

बीटीसी प्रशिक्षण 2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम विगत दिनों सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के कार्यालय से जारी किया गया था। 24 से 27 मार्च तक होने वाली पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले परीक्षा फार्म भरने की औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए शासन ने आदेश दिया था। जनपद में वर्तमान में इस सत्र में डायट पर 195 एवं निजी कॉलेजों में लगभग 320 प्रशिक्षणार्थी बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब तक प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने वाले प्रशिक्षणार्थियों पर शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए इन्हें परीक्षा फार्म भरने से बेदखल करने का फरमान जारी किया है। 75 फीसद से कम उपस्थिति वाले प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अधिकृत नहीं किया जाएगा। डायट और निजी कॉलेज में 23 और 24 फरवरी को परीक्षा फॉर्म भरने की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। डायट द्वारा कम उपस्थिति वालों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित करने के लिए निजी कॉलेजों को भी पत्राचार किया जा रहा है। डायट प्रशासन के मुताबिक लगभग 1 दर्जन प्रशिक्षणार्थियों ने अब तक प्रशिक्षण में जमकर मनमानी की और लगातार गैरहाजिर रहे हैं। इन सभी की सूची तैयार कर ली गई है और सोमवार से इन्हें परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। इस संबंध में कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जा रहा है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की कार्रवाई 2 दिनों तक चलेगी।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe