यूनिफॉर्म वितरण के मिले बजट में बंदरबांट

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में यूनिफॉर्म वितरण के मिले बजट में बंदरबांट हो गई। कमीशनखोरी में घटिया कपड़े की ड्रेस वितरण की शिकायत और शंकरगढ़ समेत अन्य ब्लाकों में इसका खुलासा होने के बावजूद जांच तक नहीं की गई।
जिले के 4.22 लाख छात्र-छात्रओं को ड्रेस वितरण के लिए सर्व शिक्षा अभियान परियोजना निदेशालय से कुल मांग 17 करोड़ के सापेक्ष 12.5 करोड़ (75 फीसदी) रुपए मिला था। 400-400 रुपए से प्रतिछात्र दो-दो सेट यूनिफॉर्म दी जानी थी। लेकिन अफसरों और हेडमास्टरों ने इतने कम रुपए में भी कमीशन लेना नहीं छोड़ा।
नतीजा यह हुआ कि एक ही महीने में ड्रेस की हालत पोछे की तरह हो गई। डीएम के आदेश पर शंकरगढ़ ब्लाक में 8 दिसम्बर को जांच कराई गई।कई स्कूलों में घटिया ड्रेस की रिपोर्ट मिली तो बीएसए राजकुमार ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों से सत्यापन कर 22 दिसम्बर तक रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन एक महीने से अधिक का समय बीतने के बावजूद नगर क्षेत्र और बहरिया समेत इक्का-दुक्का ब्लाकों को छोड़ किसी ने रिपोर्ट ने नहीं दी।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe