प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति अनावश्यक रूप से दूरस्थ विद्यालयों में की गई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 जौनपुर: प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को कचहरी स्थित कैंप कार्यालय में जिलाध्यक्ष अर¨वद शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों द्वारा बेसिक शिक्षा कार्यालय की भ्रष्ट कार्य शैली पर आक्रोश व्यक्त किया गया। शिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति उनके ब्लाक या सटे हुए ब्लाक के रिक्त विद्यालयों पर की जा सकती थी परंतु अनावश्यक रूप से नियुक्ति दूरस्थ विद्यालयों में की गई।
इससे शिक्षकों को अत्यंत परेशानी और शिक्षा व्यवस्था दोनों प्रभावित होगी। वहीं दूसरी तरफ दोहरा मापदंड अपनाते हुए कुछ अध्यापकों की नियुक्ति ऐसे विद्यालय पर की गई है जो रिक्त विद्यालय की सूची में नहीं था। चयन वेतनमान स्वीकृत करने के लिए शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है तथा चयन वेतनमान स्वीकृत करने में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में जिन अध्यापकों को सत्र लाभ मिला है उनका आदेश निर्गत करने में भी शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा कार्यालय की कार्य शैली पर प्रश्न उठाते हुए जिलाध्यक्ष अर¨वद शुक्ल ने कहा कि बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षकों के सामने अनावश्यक समस्या उत्पन्न करके उनका दोहन किया जा रहा है और अगर यह बंद नहीं हुआ तो शिक्षक इसे बंद कराने हेतु अन्य रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।
बैठक में रविचंद्र यादव, लाल साहब यादव, वीरेंद्र प्रताप ¨सह, राजेश, राम दुलार यादव, लक्ष्मीकांत ¨सह, अनिल यादव, मो.हाशिम, मनोज यादव, सुनील यादव, पद्माकर राय, बुधिराम गौतम सहित समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC