Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परीक्षार्थियों के नाम से जारी होगा परिणाम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सचिव बोले, अगले परिणाम से ही होगा अमल, मेरिट भी जारी करेंगे
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग (यूपी पीएससी) में पुरानी सुविधाएं फिर बहाल हो रही हैं। युवाओं को राहत देते हुए आयोग ने एलान किया है कि परीक्षार्थियों के नाम से ही परिणाम जारी किए जाएंगे। इस पर अमल अगले परीक्षा परिणाम से ही होगा।

इतना ही नहीं आयोग परीक्षा टॉप करने वाले अभ्यर्थी का नाम ही नहीं बताएगा, बल्कि मेरिट भी जारी करेगा। परीक्षार्थियों को नजदीक परीक्षा केंद्र की व्यवस्था कराने के लिए भी आयोग गंभीर है।अनिल यादव के हटने के बाद से बदलाव की बयार बह रही है। एक के बाद एक परीक्षार्थियों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। अर्से बाद सचिव के पद पर आइएएस सुरेश कुमार सिंह की नियुक्ति हुई है। तैनाती के एक माह बाद सचिव ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कई एलान किए। इसमें सबसे अहम परीक्षार्थियों के नाम से परीक्षा परिणाम जारी करना है। दरअसल यह व्यवस्था आयोग में पहले से थी, लेकिन जब आयोग अध्यक्ष पर जाति विशेष के अभ्यर्थियों का चयन करने के आरोप लगे तो उन्होंने व्यवस्था कई चरणों में बदल दी। इसमें ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड सिस्टम लागू करने, अनुक्रमांक से परिणाम देखने, सारे परिणाम एक साथ न दिखने जैसे नियम लागू किए गए थे। परिणाम देखने की सारी बंदिशें अब हटाने का एलान हुआ है। सचिव ने कहा कि वह परीक्षा परिणाम की मेरिट भी जारी कराएंगे। अगले परीक्षा परिणाम से ही ये बदलाव हो जाएगा। सचिव ने 2008-09 लोअर का प्राप्तांक एवं कटऑफ एक सप्ताह में आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने का भी एलान किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) 2015 की प्रारंभिक परीक्षा जुलाई में हुई थी उसका भी परिणाम एक सप्ताह में जारी कराने को कहा और बोले, मुख्य परीक्षा 13 दिसंबर से होगी। यह भी बताया कि लोअर 2013 के 4476 अभ्यर्थियों का 30 नवंबर से होने वाले साक्षात्कार के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एडमिट कार्ड के पीछे अभ्यर्थियों को क्या और कैसे करना है इसका पूरा विवरण अंकित किया गया है। मसलन, उन्हें आयोग के किस गेट नंबर से प्रवेश मिलेगा, अभिभावक कहां बैठेंगे और मोबाइल आदि कहां जमा करें, ये जानकारी दी गई है। ये जानकारियां आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई हैं।1राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग (यूपी पीएससी) में पुरानी सुविधाएं फिर बहाल हो रही हैं। युवाओं को राहत देते हुए आयोग ने एलान किया है कि परीक्षार्थियों के नाम से ही परिणाम जारी किए जाएंगे। इस पर अमल अगले परीक्षा परिणाम से ही होगा। इतना ही नहीं आयोग परीक्षा टॉप करने वाले अभ्यर्थी का नाम ही नहीं बताएगा, बल्कि मेरिट भी जारी करेगा। परीक्षार्थियों को नजदीक परीक्षा केंद्र की व्यवस्था कराने के लिए भी आयोग गंभीर है।1अनिल यादव के हटने के बाद से बदलाव की बयार बह रही है। एक के बाद एक परीक्षार्थियों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। अर्से बाद सचिव के पद पर आइएएस सुरेश कुमार सिंह की नियुक्ति हुई है। तैनाती के एक माह बाद सचिव ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कई एलान किए। इसमें सबसे अहम परीक्षार्थियों के नाम से परीक्षा परिणाम जारी करना है। दरअसल यह व्यवस्था आयोग में पहले से थी, लेकिन जब आयोग अध्यक्ष पर जाति विशेष के अभ्यर्थियों का चयन करने के आरोप लगे तो उन्होंने व्यवस्था कई चरणों में बदल दी। इसमें ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड सिस्टम लागू करने, अनुक्रमांक से परिणाम देखने, सारे परिणाम एक साथ न दिखने जैसे नियम लागू किए गए थे। परिणाम देखने की सारी बंदिशें अब हटाने का एलान हुआ है। 1सचिव ने कहा कि वह परीक्षा परिणाम की मेरिट भी जारी कराएंगे। अगले परीक्षा परिणाम से ही ये बदलाव हो जाएगा। सचिव ने 2008-09 लोअर का प्राप्तांक एवं कटऑफ एक सप्ताह में आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने का भी एलान किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) 2015 की प्रारंभिक परीक्षा जुलाई में हुई थी उसका भी परिणाम एक सप्ताह में जारी कराने को कहा और बोले, मुख्य परीक्षा 13 दिसंबर से होगी। यह भी बताया कि लोअर 2013 के 4476 अभ्यर्थियों का 30 नवंबर से होने वाले साक्षात्कार के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एडमिट कार्ड के पीछे अभ्यर्थियों को क्या और कैसे करना है इसका पूरा विवरण अंकित किया गया है। मसलन, उन्हें आयोग के किस गेट नंबर से प्रवेश मिलेगा, अभिभावक कहां बैठेंगे और मोबाइल आदि कहां जमा करें, ये जानकारी दी गई है। ये जानकारियां आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts