हरदोई, जागरण संवाददाता : उत्तर-प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की
बैठक में पदोन्नति पा चुके शिक्षकों का पदोन्नति वेतनमान अभी तक नहीं लगा,
जिसे तत्काल लगाने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित संघ की बैठक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जुलाई 2015 से नियुक्त अनुदेशकों के मानदेय का भुगतानअभी तक नहीं हुआ है,
जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित संघ की बैठक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जुलाई 2015 से नियुक्त अनुदेशकों के मानदेय का भुगतानअभी तक नहीं हुआ है,
तत्काल दिलाने की मांग की। लेखापर्ची उपलब्ध कराना, समय से प्रतिमाह वेतन
उपलब्ध कराना आदि मांगों पर जिलाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि इसका शीघ्र
निस्तारण कराया जाएगा। प्रांतीय महामंत्री योगेश त्यागी ने पुरानी पेंशन
योजना और शिक्षक विधायक निर्वाचन में मत देने के अधिकार आदि मांगों को लेकर
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 4600
रुपये ग्रेड पे प्राप्त करने वाले समस्त शिक्षकों को संघ की सदस्यता लेने
का अधिकार होगा।
इसमें प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक या चयन वेतनमान प्राप्त करने
वाले शिक्षक भी शामिल हैं। कोषाध्यक्ष के सेवानिवृत्त होने के कारण उदयशंकर
मिश्र को कोषाध्यक्ष बनाया गया। उस्मान खां को संयुक्त मंत्री मनोनीत किया
गया। सुरेंद्र नाथ तिवारी को जिला इकाई का संरक्षक मनोनीत किया गया।
प्रांतीय महामंत्री योगेश त्यागी ने कहा कि पति-पत्नी दोनों को आवास भत्ता
दिए जानेसंबंधी शासनादेश के संबंध में प्रमुख सचिव से वार्ता हुई है। शीघ्र
ही आदेश जारी होगा।
इस मौके पर शिवराम श्रीवास्तव, ईश्वर चंद्र वर्मा, ललित शुक्ला,सुनीता
¨सह, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार तिवारी, उदय शंकर मिश्र, देवेंद्र
नाथ मिश्र, अश्वनी कुमार मिश्र, इकरार अहमद आदि प्रमुख उपस्थित रहें।
अध्यक्षता सुनीता त्यागी व संचालन संतोष अग्निहोत्री ने की।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC